संसद भवन में फिर बड़ी सेंध, दीवार फांदकर संसद भवन परिसर में कूदा शख्स, पकड़ा गया आरोपी

Parliament House: संसद की सुरक्षा को लांघते हुए संसद परिसर में कूदे शख्स की पहचान का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. सुरक्षाकर्मी हैरान हैं कि आखिर शख्स संसद भवन में कैसे घुसा? आरोपी शख्स को पकड़ने के बाद सुरक्षाकर्मी संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जांच में जुट गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Big security breach at Parliament House

Big Seurity Breach: संसद भवन की सुरक्षा में शुक्रवार को एक बार फिर चूक देखने को मिला जब एक शख्स दीवार के सहारे संसद परिसर में कूद गया. संसद परिसर में कूदे शख्स को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा तुरंत दबोच लिया, लेकिन घटना ने एक बार फिर संसद की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सुरक्षाकर्मी फिलहाल आरोपी पूछताछ कर रहे है. 

संसद की सुरक्षा को लांघते हुए संसद परिसर में कूदे शख्स की पहचान का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. सुरक्षाकर्मी हैरान हैं कि आखिर शख्स संसद भवन में कैसे घुसा? आरोपी शख्स को पकड़ने के बाद सुरक्षाकर्मी संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जांच में जुट गए हैं. 

ये भी पढ़ें-स्ट्रीट डॉग्स पर सुप्रीम फैसला, सार्वजनिक रूप से आवारा कुत्तों को खाना नहीं खिला पाएंगे डॉग लवर्स!

एक पेड़ पर चढ़कर संसद भवन की दीवार पर पहुंचा आरोपी शख्स

सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी संसद भवन परिसर से लगे एक पेड़ पर चढ़कर संसद भवन की दीवार पर पहुंचा था. इसके बाद वह परिसर में कूदा. संसद भवन में हुई सुरक्षा चूक को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया से मिली है.

संसद भवन परिस की सुरक्षा में लगी CISF की टीम जब आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले करेगी. इसके बाद ही दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच शुरू करेगी. अभी आरोपी से संसद की सुरक्षा में लगी सीआईएसफ की टीम ही पूछताछ कर रही है.  

पिछली बार 13 दिसंबर 2023 को संसद भवन में घुस गए थे कुछ लड़के

गौरतलब है इससे पहले भी कई बार संसद भवन परिसर में चूक के मामले सामने आ चुके हैं. पिछली बार 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का एक मामला सामने आया था. कुछ लड़के संसद भवन में घुस गए थे. सुरक्षा में इस बड़ी चूक को देखते हुए संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब CISF को दी गई थी.

ये भी पढ़ें-Gang War: दमोह बस स्टैंड पर सरेराह गैंगवार, दिनदहाड़े लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े लोग, सामने आया सीसीटीवी वीडियो