भारत-पाकिस्तान तनाव... बॉर्डर के गांवों को कराया गया खाली, सुरक्षित इलाकों में भेजे जा रहे लोग

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच  सीमावर्ती गांवों को कराया गया है. यहां से लोगों को श्रीनगर भेजा जा रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Border Villagers Shifted: पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बाद उरी जिले के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करवा दिया गया है. सभी नागरिकों को बस में भरकर श्रीनगर भेजा जा रहा है. 

बढ़ाई जा रही है सुरक्षा 

दरअसल पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमले की कोशिश जारी है. भारत इसे मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. बॉर्डर इलाकों में न केवल सुरक्षा बढ़ाई जा रही है बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिहाज से गांवों को खाली कराया जा रहा है. उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर भेजा जा रहा है.  

पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के लगमा गांव को भी निशाना बनाया है.सीमा पार से लगमा गांव में गिरे एक बम ने दुकान को तबाह कर दिया.

ये भी पढ़ें खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे... पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए, CM - डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Advertisement

हुआ है भारी नुकसान

यह बम एक दुकान के पास आकर गिरा, जिसके कारण दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बड़े पैमाने पर गोलीबारी की है, जिसमें जानमाल का काफी नुकसान भी हुआ है.जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया है.

ये भी पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर MP के दो शहरों में अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा, जारी हुए ये निर्देश  

Advertisement
Topics mentioned in this article