Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर भारत को कैसे बनाएंगे 'हिंदू राष्ट्र'? पदयात्रा से पहले सामने आया प्लान

Baba Bageshwar Padayatra 2025 दिल्ली से वृंदावन तक 150 किमी की Sanatan Hindu Ekta Yatra है, जिसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के संकल्प के साथ शुरू किया है. यह यात्रा 7 से 16 नवंबर तक चलेगी और तीन राज्यों के छह जिलों को कवर करेगी. Dhirendra Shastri के अनुसार यह यात्रा मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि हिंदुओं को एकजुट करने की पहल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Baba Bageshwar Padayatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 7 नवंबर 2025 से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुरू की है. यह बाबा बागेश्वर के जीवनकाल की दूसरी सबसे बड़ी पदयात्रा है, जो तीन राज्यों दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के छह जिलों, 422 ग्राम पंचायतों और लगभग 5 करोड़ की आबादी वाले क्षेत्र को कवर करेगी. 

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar Dham Padayatra: आज से शुरू होगी बाबा बागेश्वर धाम की पदयात्रा, 50000 से ज्यादा लोग होंगे शामिल 

Baba Bageshwar Padayatra 2025 Sanatan Hindu Ekta Yatra
Photo Credit: facebook.com/bageshwardhamsarkarofficial

Dhirendra Shastri Padyatra: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह पदयात्रा 7 नवंबर 2025 को दिल्ली के कात्यायनी देवी मंदिर से सुबह सात बजे रवाना हुई. यह 150 किलोमीटर लंबी यात्रा 16 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के श्री वृंदावनधाम पहुंचकर संपन्न होगी. पदयात्रा में 40 हजार से एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है. 

Baba Bageshwar Padayatra 2025 Sanatan Hindu Ekta Yatra
Photo Credit: facebook.com/bageshwardhamsarkarofficial

Sanatan Hindu Ekta Yatra 2025: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 

प्रेस वार्ता में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि "मैं 150 करोड़ देशवासियों के लिए 150 किलोमीटर की यह पदयात्रा शुरू कर रहा हूं. यह पदयात्रा सनातन धर्म की वैचारिक यात्रा है. इस देश को जातिवाद ने खोखला किया है, अब हम राष्ट्रवाद चाहते हैं. तलवार की बजाय विचारों की लड़ाई चाहते हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट कर राष्ट्रवाद की भावना जगाना है ताकि आने वाली पीढ़ी यानी Gen-Z जातिवाद के जाल में न फंसे और भारत को विश्वगुरु बनाने में योगदान दे सके. वहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में हिंदू राष्‍ट्र के बैनर भी नजर आए. इससे लोग पदयात्रा को भारत को हिंदू राष्‍ट्र बनाए जाने की द‍िशा उठाया जा रहा कदम भी मान रहे हैं.

Baba Bageshwar Padayatra 2025 Sanatan Hindu Ekta Yatra
Photo Credit: facebook.com/bageshwardhamsarkarofficial

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा मुसलमानों के खिलाफ नहीं

राष्ट्रगान और हनुमान चालीसा के साथ शुरू हुई इस यात्रा में रोजाना सात शपथ ली जाएगी. बागेश्वर धाम पर देशभर से 40 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. बाबा बागेश्वर ने स्पष्ट किया कि उनकी यह पदयात्रा मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि हिंदुओं के पक्ष में है. 

Advertisement

Baba Bageshwar Padayatra 2025 Sanatan Hindu Ekta Yatra
Photo Credit: facebook.com/bageshwardhamsarkarofficial

पदयात्रा में क्या-क्या होगा?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि पदयात्रा में अस्त्र-शस्त्र लाना प्रतिबंधित है. दस दिन और नौ रातों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वे लोगों से मिलेंगे और उन्हें हिंदू राष्ट्र के लिए संकल्प दिलवाएंगे. कई नामी नेता, अभिनेता और खेल जगत के लोग भी यात्रा में शामिल होंगे. 

Baba Bageshwar Padayatra 2025 Sanatan Hindu Ekta Yatra
Photo Credit: facebook.com/bageshwardhamsarkarofficial

पदयात्रा के सात संकल्प

शास्त्री ने बताया कि यात्रा के दौरान सुबह और दोपहर में हिंदू एकता, सामाजिक समरसता, यमुना शुद्धिकरण, गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा जैसे सात संकल्प दिलवाए जाएंगे. 10 नवंबर को यात्रा सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की शहादत को समर्पित होगी. इसके अलावा एक दिन किसानों और जवानों के नाम रहेगा. 

Advertisement

Baba Bageshwar Padayatra 2025 Sanatan Hindu Ekta Yatra
Photo Credit: facebook.com/bageshwardhamsarkarofficial

Baba Bageshwar Padayatra Schedule: पदयात्रा का समय

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि पदयात्रा हर दिन सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे विश्राम किया जाएगा. यात्रा में माता-बहनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है. यात्रा की शुरुआत राष्ट्रगान और हनुमान चालीसा से होगी. 

Baba Bageshwar Padayatra 2025 Sanatan Hindu Ekta Yatra
Photo Credit: facebook.com/bageshwardhamsarkarofficial

Baba Bageshwar Padayatra Route: पदयात्रा के पड़ाव

दिल्ली से वृंदावन के बीच शुरू हुई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के पड़ाव इस प्रकार हैं.

7 नवंबर: पहला पड़ाव
जिरखोद मंदिर, डेरा भाटी कलां गांव, दिल्ली
8 नवंबर: दूसरा पड़ाव
दोपहर का भोजन–मेडिकल कॉलेज
रात्रि विश्राम–दशहरा मैदान, फरीदाबाद
9 नवंबर: तीसरा पड़ाव
दोपहर का भोजन–बल्लभगढ़ मंडी
रात्रि विश्राम–सिकरी
10 नवंबर: चौथा पड़ाव
दोपहर का भोजन–पर्थला
रात्रि विश्राम–पलवल
11 नवंबर: पांचवां पड़ाव
दोपहर का भोजन–पलवल शुगर मिल
रात्रि विश्राम–मितरोल
12 नवंबर: छठा पड़ाव
दोपहर का भोजन–वनचारी
रात्रि विश्राम–होटल मंडी
13 नवंबर: सातवां पड़ाव
दोपहर का भोजन–कोटबंध सेल्स टैक्स
रात्रि विश्राम–कोसी मंडी
14 नवंबर: आठवां पड़ाव
दोपहर का भोजन–बैकमेट इंडस्ट्रीज
रात्रि विश्राम–गुप्ता रेजिडेंसी, कोसी
15 नवंबर: नौवां पड़ाव
दोपहर का भोजन–यादव हरियाणा ढाबा
रात्रि विश्राम–राधा गोविंद मंदिर, वृंदावन
16 नवंबर: समापन
श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन पर यात्रा का समापन