Anti Naxal Operations: सुरक्षाबलों ने किया एक करोड़ के इनामी प्रयाग समेत 8 नक्सलियों को ढेर, बरामद हुआ असला

Bokaro Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. लुगू पहाड़ी इलाके में बड़े ऑपरेशन के तहत कुल 8 नक्सलियों को ढेर किया गया, जिसमें से प्रयाग नामक नक्सली पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Naxal Encounter: बोकारो में एक करोड़ का इनामी नक्सली ढेर

Jharkhand big Naxal Operation: पूरे भारत में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है. अमित शाह (Amit Shah) के विजन को लेकर लगातार एक्शन हो रहा है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से लगे झारखंड के लुगू पहाड़ी क्षेत्र (Lugu Hill Area) में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 8 नक्सली ढेर हो गए. मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली प्रयाग मांझी भी शामिल है. डीजीपी झारखंड (Jharkhand DGP) की मानें, तो मारे गए नक्सलियों के पास से एक एसएलआर, दो इंसास राइफलें और एक पिस्तौल बरामद किए गए हैं.

इलाके में लगातार वाहन चेकिंग कर रही सुरक्षाबल की टीम

रुक-रुककर जारी है गोलीबारी

बोकारो के लुगू पहाड़ी इलाके में सोमवार की सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस दौरान क्षेत्र का फायदा उठाते हुए नक्सल छिप रहे थे. लेकिन, ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन' (कोबरा) के जवानों ने कुल 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस दौरान किसी भी जवान के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Wife Murder: 'तू बेवफा क्यों हो गई?'... शक के आधार पर पति ने कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, खुद बताई वजह

Advertisement

जंगल में छिपे थे नक्सली

सीआरपीएफ और पुलिस बल की संयुक्त टीम ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ और उसकी तराई वाले जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान, जंगल में छिपे नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. सर्च ऑपरेशन में ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन' (कोबरा) के और झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Road Accident News: पहले डिवाइडर किया पार, फिर कंटेनर से जा भिड़ी... सांवरिया सेठ जा रहे चार की मौत