Pahalgam Attack: सर्वदलीय बैठक खत्म, विपक्ष ने कहा- सरकार को पूरा समर्थन,  राहुल गांधी ने कही ये बात

Pahalgam Terrorist Attack: सर्वदलीय बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई. वहीं, विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन देने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. सभी दलों ने आतंकी हमले की निंदी की है. बैठक शुरू होने से पहले हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया.  विपक्ष ने इस दौरान कहा कि इस मामले में सरकार कोई भी एक्शन ले. वह पूरी तरह सरकार के साथ है. हमले के दूसरे दिन केंद्र सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन भी लिए हैं.

Advertisement


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि बैठक में सभी दलों ने इस हमले की निंदा की. विपक्ष पूरी तरह से सरकार के साथ है. इस मामले में सरकार कोई भी एक्शन लें, विपक्ष सरकार के साथ हैं. सर्वदलीय बैठक करीब दो घंटे तक चली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए.

Advertisement

सीसीए की बैठक में लिए थे ये फैसले

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया. भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. सभी पाक नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है.  अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीए (CCA) की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने बुधवार शाम को जानकारी दी.

Advertisement

26 पर्यटकों की हुई मौत

मंगलवार दोपहर पहलगाम शहर से लगभग छह किमी दूर बैसरन में दोपहर लगभग 2:30 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसमें 26 लोगों की जान चली गई. बैसरन एक घास का मैदानी इलाका है और आसपास देवदार के वृक्ष हैं. यह एक पर्यटन स्थल है और यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट मौजूद थे.