पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला था एयर इंडिया का विमान, तभी 'मंत्रोच्चार' ने बचा ली जान!

शनिवार को दुबई से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 984 में कुछ ऐसा हुआ जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है.. फ्लाइट में एक अधेड़ उम्र की महिला की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई. फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर ने कहा- विमान की इमरजेंसी लैडिंग करानी होगी. इसी बीच दूसरी महिला यात्रा जो हीलिंग एक्सपर्ट हैं उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ पीड़ि महिला का इलाज किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Air India News: दुनिया अजब-गजब है. कुछ ऐसा ही दुबई से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 984 के साथ हुआ. फ्लाइट में एक अधेड़ उम्र की एक महिला की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई. फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर ने कहा- विमान की इमरजेंसी लैडिंग करानी होगी. तब विमान पाकिस्तान के कराची के ऊपर उड़ रहा था. इसी बीच फ्लाइट में मौजूद एक हीलिंग एक्सपर्ट ने महिला का उपचार किया और इस दौरान वो लगातार मंत्रोचार करती रही. आश्चर्यजनक तौर पर बीमार महिला की स्थिति में सुधार हुआ और फिर विमान को कराची के बजाय मुंबई में लैंड किया गया. 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब लगभग डेढ़ बजे एयर इंडिया का विमान दुबई से मुंबई आ रहा था.

जब विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में था, तो विमान में मौजूद कृष्णा नाम की महिला अचानक बेहोश होकर गिर गई. उनकी सांसें थमने लगी थीं. विमान में मौजूद डॉक्टर ने चेकअप के बाद बताया कि  महिला यात्री की पल्स रेट तेजी से नीचे जा रही है.ऐसे में पायलट और स्टाफ को ये फैसला करना पड़ा कि विमान को कराची में लैंड कराना पड़ेगा.

इस खबर के बाद विमान में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इसी बीच विमान में ही यात्रा कर रही एक दूसरी महिला जिसका नाम यशोदा था वो सामने आईं. यशोदा ने पायलट से आग्रह किया कि मैं एक हीलर हूं और मैं पीड़ित की मदद करना चाहती हूं. उन्हें लगता है कि शायद महिला ठीक हो जाएगी. केबिन क्रू ने महिला यात्री कृष्णा की बिगड़ी हुई स्थिति को देखते हुए यशोदा को मौका दे दिया.

Advertisement

एयर इंडिया के पायलट ने बताया- कल मैं फ्लाइट ऑपरेट कर रहा था. दुबई से फ्लाइट मुंबई जा रहा थी. इस बीच,हम लोग टेक ऑफ के बाद मस्कट कंट्रोल के संपर्क में थे, तो हमें कह दिया गया था कि तुम अब मुंबई के संपर्क में होगे. इस दौरान, हमें केबिन क्रू से बताया गया कि फ्लाइट में मैजिक हो गया, तो मैं चौंक गया. इसके बाद हमने पूछा कि आखिर ऐसा क्या हो गया.इसके बाद जो हमें बताया गया, तो उसे सुनने के बाद हमें पहली बार विश्वास  नहीं हुआ. दरअसल, एक लेडी थी, तो 50 साल के आसपास होंगी. उस लेडी को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद डॉक्टर ने चेक किया. डॉक्टर ने हमें बताया कि फ्लाइट लैंड करनी होगी, क्योंकि इस महिला की हालत गंभीर हो चुकी है. लेकिन, फ्लाइट में मौजूद यशोदा नाम की महिला की मदद से हमने बीमार महिला को ठीक कर दिया. उस महिला की सांस ठीक हो गई. इससे फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर भी चौंक गए.

Advertisement
दूसरी तरफ यशोदा ने बताया कि वे एक हीलर हैं. वो कोई डॉक्टर या वैद्य नहीं हैं. मैं सिर्फ ईश्वर की आराधना पर भरोसा करती हूं. इसी वजह से मैंने मंत्रोच्चार किया और पीड़ित महिला की मदद हो पाई.  


फ्लाइट के पायलट का कहना है कि अगर इस तरह की स्थिति फ्लाइट में पैदा होती है, तो हमें इमरजेंसी लैंडिंग करानी होती है. हालांकि, इस बीच हम लोग मानसिक रूप से तैयार थे कि अगर कुछ ऐसा होता, तो हम फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग जरूर कराएंगे. विमान के मुंबई उतरने के बाद पायलट केबिन क्रू और तमाम यात्रियों ने कृष्णा की मदद करने वाली यशोदा को धन्यवाद कहा. 

Advertisement

(डिस्क्लेमर- ये खबर मात्र सूचना देने के लिए है. NDTV मंत्रोच्चार से इलाज की बात को प्रमोट नहीं करता. इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है)

Topics mentioned in this article