Ram Mandir Ayodhya Inauguration live: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) हो चुकी है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुष्ठान का नेतृत्व किया. RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मौजूद हैं. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से राम लला की प्रतिमा की पहली झलक.
ये देखिए प्रतिमा की झलक
पीएम मोदी ने की आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की आरती की. पीएम ने ही रामलला की आंख से पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया. रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं. उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना करने के बाद राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया गया.
यह भव्य संगीत कार्यक्रम हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रतीक है, जो प्रभु श्री राम के सम्मान में विविध परंपराओं को एकजुट करता है.
संगीतमय महौल में कुछ इस तरह से पीएम ने अनुष्ठान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'साधुओं' से आशीर्वाद लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुष्ठान का नेतृत्व किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला को दंडवत प्रणाम किया.
गायक कैलाश खैर ने कहा, "ये पूरा दृश्य हमारे लिए ऐसा है जैसे परमात्मा की थली पर कोई कार्य हो रहा है. दिमाग वालों की दुनिया में जैसे भगवान हृदय बनकर उतर आए हों. हमारे माता-पिता का सपना था कि जब तक वे शरीर में हैं तब तक भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाए लेकिन आज वे साकार हो गया.
यह भी पढृें : Ayodhya Ram Mandir Inauguration: इस शुभ दिन पर... इसे ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनने दें: गौतम अदाणी