Republic Day 2024: देशभर में आज 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) मनाया जा रहा है. देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu ) दूसरी बार कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों Emmanuel Macron) इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के मुख्य अतिथि हैं. वहीं इस समारोह में 13 हजार स्पेशल मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इस बार गणतंत्र दिवस की थीम 'विकसित भारत' और 'भारत-लोकतंत्र' की मातृका है. परेड में ‘बॉम्बे सैपर्स' की टुकड़ी का नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी.
उज्जैन में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव उज्जैन में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएंगे. ध्वजारोहण दशहरा मैदान पर सुबह 9 बजे होगा.
ये भी पढ़े: 75th Republic Day: इस बार अलग होगा गणतंत्र दिवस परेड का आगाज, इमैनुएल मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि
छतरपुर मौसम में बदलाव होने से किसान चिंतित हैं. रात घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से जहां वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. वहीं, फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है. आलू, सरसों व अरहर की फसल को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि अब तक कहीं भी बिगड़े मौसम से फसलों को नुकसान होने की जानकारी नहीं आई है.
आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. अनूपपुर के माझेटोला में आज भी मूलभूत सुविधाओ की दरकार है. छोटे - छोटे बच्चे बिजली न होने के चलते दीपक जलाकर अंधेरे में पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल, आगनबाड़ी भवन दूर होने के चलते बच्चे पढ़ाई से भी महरूम रह जाते है. इस गांव में न तो पक्की सड़क है और न ही पीने के लिए पर्याप्त पानी है. शौचालय तो ढूंढने से ही दिखाई पड़ सकते है और तो और इन गांव के ग्रामीणों को उज्ज्वला योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है.
भोपाल गैस त्रासदी को 39 साल बीत चुके हैं... लेकिन आज भी यह जिंदा बचे लोगों को एक भयंकर सपने की तरह याद है. इस हादसे की यादें आज भी गैस पीड़ितों के ज़हन में ज़िंदा है. भोपाल गैस रिसाव का दंश झेल रही 5000 से ज्यादा विधवा महिलाओं को आज भी समय पर पेंशन नहीं मिल पाती. इन्हें हर 2-4 महीनों के बाद अपने हक के पेंशन का फिर महीनों इंतज़ार करना पड़ता है. गैस पीड़ितों के मामले में BJP और कांग्रेस आपस में ही एक दूसरे को घेर रहे हैं.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव पुनः भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनना तय है. क्योंकि देश की जनता के मन में मोदी जी और मोदी जी के मन में पूरा देश है' ये कहा है लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं, इसी क्रम में आज पश्चिम विधानसभा में दीवार लेखन की शुरुआत की गई है
मध्य प्रदेश की जेलों में बंद 53 कैदियों को गणतंत्र दिवस पर ख़ास तोहफा मिला है. इन कैदियों की आज रिहाई हो रही है. ये सभी प्रदेश के अलग-अलग जिले के जिलों में सजा काट रहे हैं. इनकी रिहाई की खबर के बाद परिजन काफी खुश हैं. जबकि कटनी की जिला जेल में बंद कैदियों को सजा में 15 दिन की छूट मिल रही है.
केंद्र ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उज्जैन की दो शख्सियतों को पद्मश्री देने की घोषणा की है. पदमश्री देश में इतिहास और साहित्य सेवा के लिए दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. ये सम्मान डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित को इतिहास और संस्कृति के लिए मिला है. वहीं माच कला को जीवन अर्पण करने के लिए ये सम्मान ओम प्रकाश शर्मा को दिया जाएगा. इसकी जानकारी मिलते ही दोनों के परिवार में खुशियां छा गईं है.
शराब और कोयला घोटाले को लेकर ED ने छत्तीसगढ़ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 2 पूर्व मंत्री और विधायकों के नाम शामिल हैं. हालांकि अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 3 साल से ईडी और आईटी जांच कर रही है. जांच में पूर्व मंत्रियों का नाम नहीं था, लेकिन आज षडयंत्र के तहत कार्रवाई हो रही है. ये पूरी कार्रवाई लोकसभा के मद्देनजर की जा रही है.
उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या थीम देखने को मिली. विकसित भारत-समृद्ध विरासत की थीम को प्रदर्शित किया गया. यूपी की झांकी में रामलला की प्रतिमा को प्रदर्शित किया गया.
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में गृह मंत्रालय की झांकी प्रस्तुत की गई.
कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा की झांकी प्रस्तुत की गई.
पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस की ओर से परेड में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी शामिल हुईं. मार्चिंग दस्ते में कुल 194 महिला हेड कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल ने हिस्सा लिया. इनका नेतृत्व आईपीएस ऑफिसर श्वेता के सुगथन कर रही थीं.
गणतंत्र दिवस की परेड में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की झांकी ने हिस्सा लिया.
सेना की उड्डयन कोर के आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टरों (ALH) ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में सलामी उड़ान भरी. इसके बाद मार्चिंग दल निकले. इनमें मद्रास रेजीमेंट, द ग्रेनेडियर्स और राजपूताना राइफल्स के दल शामिल थे. हाल ही में सेना में शामिल किए गए प्रचंड हेलीकॉप्टर ने फ्लाईपास्ट में 'रुद्र' आकृति उकेरी.
कर्तव्य पथ पर 'आवाहन' समूह आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें 100 से अधिक महिला कलाकार अलग-अलग प्रकार के ताल वाद्ययंत्र बजाते हुए शामिल हुईं. पहली बार परेड में शामिल इस संगीत यात्रा में देश के विभिन्न हिस्सों के भारतीय वाद्ययंत्रों की ध्वनियां गुंजायमान हो रही थीं. इस बैंड में 112 महिलाएं शामिल रहीं जिन्होंने लोक और आदिवासी वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति दी. इनमें 20 कलाकारों ने महाराष्ट्र के ढोल ताशों की थाप प्रस्तुत दी, वहीं 16 कलाकारों ने तेलंगाना के परंपरागत दप्पू वाद्य यंत्र से स्वर लहरियां बिखेरीं. इनमें पश्चिम बंगाल के ढाक-ढोल की ध्वनियां, शंखनाद, केरल के परंपरागत ढोल की थाप भी सुनाई दी.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 साल पूरे होने पर 18 दिसंबर को कांग्रेस द्वारा चलाई गई मुहिम 'डोनेशन फॉर देश' में मध्य प्रदेश टॉप फाइव राज्यों में आ गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. पटवारी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश डोनेशन फॉर देश कैंपेन में पहले पांच राज्यों में शामिल हो गया है. जीतू पटवारी ने कहा कि आज पहले चार राज्यों में शामिल हो जाएगा. वहीं जीतू ने उम्मीद जताई कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता और आम जनता की मदद से जल्द मध्य प्रदेश डोनेशन फॉर नेशन में पहले नंबर पर आ जाएगा.
फ्रांस की सैन्य टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया. फ्रांस की टुकड़ी में म्यूजिक बैंड और मार्चिंग दस्ता शामिल है. ये दस्ता फ्रांस की सेना की सेकेंड इंफेंट्री रेजीमेंट का हिस्सा है.
भारतीय सेना के टी-90 भीष्म ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया. 42 आर्मर्ड रेजीमेंट के इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट फयाज सिंह ढिल्लन ने किया.
सेना के दल 61 कैवेलरी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया. इस घुड़सवार दल का नेतृत्व भारतीय सेना के मेजर यशदीप अहलावत ने किया. ये कैवेलरी दुनिया की एकमात्र घुड़सवार दल है.
कर्तव्य पथ पर सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर्स ने फ्लाईपास्ट किया. साथ ही भारतीय सेना के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार विजेता परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित जाबांजों ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया.
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर परेड की शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सलामी लेने के साथ हुई. परेड की कमान जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दिल्ली क्षेत्र, लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार संभाल रहे हैं. मेजर जनरल सुमित मेहता, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र परेड के सेकेंड-इन-कमांड हैं.
'105 हेलीकॉप्टर यूनिट' के चार एमआई-17 चार हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ पर मौजूद दर्शकों पर पुष्पवर्षा की. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू के सलामी लेने के साथ परेड शुरू हुई. परेड की कमान दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार संभाल रहे हैं.
गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत पारंपरिक सैन्य बैंड के बजाय पहली बार 100 से अधिक महिला कलाकारों द्वारा शंख, नादस्वरम, नागाडा जैसे भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाने से हुई. इससे पहले राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान के साथ ही स्वदेशी बंदूक प्रणाली '105-एमएम इंडियन फील्ड गन' से 21 तोपों की सलामी दी गई.
अब गणतंत्र दिवस परेड का भव्य आयोजन शुरू हो गया है. इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद हैं.
देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) दूसरी बार कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान बजा और 21 तोपों की सलामी दी गई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से निकल चुकी हैं. उनके साथ मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सलामी मंच पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. अब राष्ट्रपति मुर्मू का इंतजार हो रहा है जो चीफ गेस्ट मैक्रों के साथ आ रही हैं.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
बलरामपुर में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राम विचार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुना के लाल परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. वहीं सभी देशवासियों से सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान देने का आह्वान किया. नड्डा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 75वें गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आज इस अवसर पर हमारे समस्त स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों व संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की सम्प्रभुता, अखंडता व एकता के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया.' उन्होंने आगे लिखा, 'आइए, हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान दें.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंच चुके हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गणतंत्र दिवस के मौके पर संघ कार्यालय महल, नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन भागवत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. ये समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने परेड की सलामी ली. साथ ही राज्यपाल ने आसमान में तिरंगे के रंग के गुब्बारे छोड़े.
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर नरेंद्र सिंह तोमर ने परेड की सलामी ली. उसके बाद जिलावासियों को संबोधित किया. वहीं सशस्त्र बल टुकड़ियों ने हर्ष फायर की. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे.
मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमठ ने जबलपुर स्थित उच्च न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे. न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमठ ने ध्वजारोहण कर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महासमुंद स्थित मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उज्जैन के दशहरा मैदान ध्वजारोहण किया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया. मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के संदेश का वाचन किया. विजयवर्गी ने संदेश में राम मंदिर का जिक्र किया और जय श्रीराम के नारे लगाए.
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के एसएएफ मैदान में ध्वजारोहण किया. बतौर डिप्टी सीएम पहली बार ध्वजारोहण किया है.
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन रायपुर में कुछ देर बाद में ध्वजारोहण करेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णदेव साय जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान पहुंच कर ध्वजारोहन किया.
मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ध्वजारोहन के लिए जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान पहुंचे.
सीएम मोहन यादव 9 बजे उज्जैन के दशहरा मैदान पर ध्वजारोहण करेंगे. उज्जैन में पहली बार सीएम 26 जनवरी को राष्ट्र ध्वज फहराएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद!'
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया गया है. आज किसी भी प्रकार से शराब की खरीद और बेच पर रोक रहेगी. बता दें कि भोपाल जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश जारी किए हैं.
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी पार्टी मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेगी. ये ध्वजारोहण सुबह 8:30 बजे होगी.
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में 'महिला सशक्तीकरण' पर केंद्रित 26 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका से लेकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान की झलक देखने को मिलेगी.