Ramlala Pran Pratishtha: देश-विदेश से आए 3000 VIP, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ये पांच लोग होंगे गर्भगृह में मौजूद

Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के प्रमुख उद्योगपतियों समेत तमाम कलाकार, राजनेता और वीवीआईपी शामिल होंगे. कार्यक्रम में गौतम आडाणी, मुकेश अंबानी, रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत समेत कई अन्य दिग्गज शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार, 22 जनवरी यानी आज वर्षों का इंतजार खत्म हो रहा है. शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) के हिसाब से आज दोपहर करीब 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) होगी. प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम सिर्फ 84 सेकंड का होगा, जो कि 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. जबकि इसकी पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी. इस समारोह के लिए देश-विदेश से करीब 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 3000 वीआईपी शामिल हैं.

पीएम मोदी समेत ये रहेंगे मौजूद

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में सिर्फ पांच लोग मौजूद रहेंगे. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और मंदिर के मुख्य पुजारी (Ram Mandir Chief Priest) शामिल हैं. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह के दरवाजे बंद रहेंगे.

Advertisement

ये लोग होंगे शामिल

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के प्रमुख उद्योगपतियों समेत तमाम कलाकार, राजनेता और वीवीआईपी शामिल होंगे. कार्यक्रम में गौतम आडाणी, मुकेश अंबानी, रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत समेत कई अन्य दिग्गज शामिल होंगे. इनके अलावा फिल्म, कला और साहित्य जगत के तमाम दिग्गज भी शामिल होंगे. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ समेत सुप्रीम कोर्ट के उन पांच जजों को भी निमंत्रण भेजा गया है, जो राम मंदिर के फैसले में शामिल थे.

Advertisement

40 मिनट तक चलेगी पूजा

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले षोडशोपचार पूजन करेंगे, जो कि करीब 20 मिनट तक होगा. षोडशोपचार पूजन और महापूजन को मिलाकर गर्भगृह में 40 मिनट का समय लगेगा. बताया जा रहा कि इस पूरे कार्यक्रम में पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित, प्राण प्रतिष्ठा का सूक्ष्म मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, राम मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज, 84 सेकंड के सूक्ष्म मुहूर्त में विराजेंगे रामलला, जानिए पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें - Ayodhya Ram Mandir: CM मोहन यादव ने कहा-जब राम गर्भगृह में प्रतिस्थापित हो जाएंगे वह क्षण सबसे पवित्र होगा