Black Cardamom Vs. Green: हरी या काली इलायची? कौन सी है ज्यादा फायदेमंद, जानें फायदे

Green And Black Cardamom: हरी और काली इलायची दोनों ही आपके लिए फायदेमंद हैं, दोनों के अपने फायदे हैं. लेकिन, औषधीय तौर पर काली इलायची को ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Cardamom: यहां जानिए हरी और काली इलायची में से कौन सी है ज्यादा फायदेमंद

Green And Black Cardamom: इलायची खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है साथ ही इसके कई स्वास्थ्य लाभ (Cardamom Health Benefits) होते हैं. इलायची में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य को फायदा देते हैं. इलायची 2 तरह की होती है हरी इलायची (Green Cardamom) और काली इलायची (Black Cardamom). लेकिन, ज्यादातर लोग हरी इलायची का उपयोग करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कौन सी इलायची स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकती है. 

कौन सी इलायची है ज्‍यादा फायदेमंद?

हरी और काली इलायची को घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, हरी इलायची ज्‍यादा पॉपुलर है. हरी इलायची का उपयोग खाने को जायकेदार और सुगंधित स्वाद बनाने के लिए किया जाता है. इलायची न केवल खाने में स्‍वाद, बल्कि सर्दी, खांसी और सांसों की बदबू के इलाज के लिए घरेलू उपचार के रूप में भी इस्‍तेमाल की जाती है. हरी और काली इलायची दोनों ही आपके लिए फायदेमंद हैं, दोनों के अपने फायदे हैं. लेकिन, औषधीय तौर पर काली इलायची को ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

हरी इलायची के फायदे | Benefits Of Green Cardamom

1. सर्दी-जुखाम हो या अस्थमा जैसे रोगों से राहत दिलाने में हरी इलायची मददगार साबित हो सकती है. 
2. इसके अलावा, गैस, एसिडिटी और पेट की समस्‍या होने पर हरी इलायची के सेवन को फायदेमंद माना जाता है.
3. स्‍वाद के साथ-साथ हरी इलायची नींद की परेशानी यानि अनिद्रा की शिकायत को दूर करने में उपयोगी सकती है.
4. यह आपके फेफड़ों के लिए भी अच्‍छी होती है और ब्लड सरकुलेशन को बेहतर बनाती है.

काली इलायची के फायदे

1. काली इलायची आपके पाचन को बढ़ावा देती है. 
2. इसका उपयोग कब्ज पेट जलन और एसिडिटी के लिए भी किया जाता है. 
3. काली इलायची इम्यूनिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद हो सकती है. 
4. काली इलायची का उपयोग घरेलू नुस्खों के लिए भी किया जाता है. 
5. काली इलायची मसूड़ों के दर्द से लेकर मुंह की बदबू को दूर करने का रामबाण इलाज है.

Advertisement
Topics mentioned in this article