हरदा : नदी के बहाव में बाइक समेत बहा एक युवक, तलाश जारी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गांव बेड़ियांकला का रहने वाला है. युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस बल की टीम नावों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई है

हरदा के गांव पहटकला में स्यानी नदी के पुल से शनिवार रात को बाइक समेत एक युवक बह गया. रात भर ग्रामीण युवक की तलाश में जुटे रहे. सूचना मिलने के बाद सुबह से होम गार्ड और पुलिस बल की टीम नावों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई हैं.

मां-बेटी ने चुनरी-चुनरी गाने पर किया जबरदस्त डांस, महिला की एनर्जी देख हैरान रह गए लोग - देखें Video

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गांव बेड़ियांकला का रहने वाला है. युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है. बाइक सवार युवक छीपाबड़ में लगने वाले हाट बाजार से अपने घर के लिए राशन लेकर अपनी गाड़ी से लौट रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया.

पांच साल में 39 हजार बच्चों की मौत छत्तीसगढ़ की बदहाल व्यवस्था का प्रमाण : रामविचार नेताम

युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है. घटना की सूचना मिलने पर छीपाबड़ थाना पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. बीती रात अंधेरा होने की वजह से युवक की तलाश पानी मे नहीं की जा सकी थी.

Advertisement

बढ़ते अपराधों से निपटने के लिए पुलिस का नया प्लान, बदमाशों की लिस्ट वाला एलबम किया जारी

Topics mentioned in this article