Adnan Sami Accused: बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) वो नाम है, जिनकी आवाज के हर कोई दीवाने हैं. बता दें, उन्होंने काफी म्यूजिक वीडियोज बनाए हैं. जिनको दर्शक आज भी सुनना पसंद करते हैं. एक दौर था जब अदनान सामी ने बैक टू बैक कई हिट फिल्मों के लिए गाने गए थे. अदनान सामी फिल्मों में गाने के अलावा भारत और दूसरे देशों में स्टेज शोज भी करते हैं. हाल ही में एक खबर आई है कि ग्वालियर में अदनान सामी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. आखिर पूरा मामला है क्या आपको बताते हैं.
मामला हुआ दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि सिंगर अदनान सामी ग्वालियर (Gwalior) में एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे. जिसके लिए सिंगर की टीम ने एडवांस के तौर पर 17 लाख 62 हजार रुपये लिए. जहां बाद में अदनान सामी ने कार्यक्रम निरस्त कर आगे की तारीख में कार्यक्रम करने को कहा. जब आर्गेनाइजर ने उनसे वापस पैसे मांगने की बात कहीं तो अदनान सामी की टीम ने पैसे नहीं लौटाए. आर्गेनाइजर ने इस बात को लेकर इंदरगंज पोलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जब इस मामले में सुनवाई नहीं हुई तो जिला न्यायालय में परिवारवाद दायर किया गया.
2022 का है मामला
रिपोर्ट के अनुसार यह मामला 2022 का है. जब शहर की लावन्या सक्सेना ने एक कार्यक्रम के लिए अदनान सामी की टीम से संपर्क किया था. जिसके लिए उन्हें 33 लाख रुपये देने की बात कही गई थी. यह कार्यक्रम 27 दिसंबर 2022 को होना था. अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर के अनुसार लावन्या ने एडवांस के तौर पर उनको 17 लाख 62 हजार रुपये का भुगतान किया था और बाकी पैसे देना बाद में तय हुआ था.
ये भी पढ़ें: जानें 'फौजी' में कैसा होने वाला है प्रभास का किरदार, डायरेक्टर ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें: प्राइम वीडियो ने किया ऐलान, इस दिन होगा 'द फैमिली मैन 3' का ग्लोबल प्रीमियर