गरियाबंद : भूखे तेंदुओं से सहमा रिहायशी इलाका, वन विभाग ने कहा- 20-22 हो सकती है संख्या

मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के कई इलाकों में तेंदुए आसपास के गांवों में कई दिनों से घूम रहे हैं. तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत बरकरार है. उधर वन विभाग जल्द तेंदुए को पकड़ने की बात कह रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

गरियाबंद जिले में लोग दहशत में हैं. जानकारी के मुताबिक, इन दिनों कई तेंदुए शिकार की तलाश में गांव और उसके आसपास घूम रहे हैं. रहवासियों का कहना है कि आए दिन इन्हें देखा जा सकता है. अभी हाल ही में एक रिहयशी इलाके में  देर रात शराब दुकान के पास कई तेंदुए दिखाई दिए. ये तेंदुए कुत्ते का शिकार करने आए थे. सीसीटीवी में ये मामला कैद हो गया है.

वीडियो देखें

Advertisement

ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों से मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में लगातार तेंदुए की धमक से लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. कुछ दिन पहले ही नगर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सर्किट हाउस के पास दिखाई दिया था. तेंदुआ उसके पूर्व पांडुका क्षेत्र में भी तेंदुए ने गांव में घुसकर पशुओं का शिकार किया था. तेंदुए नगर से मैनपुर मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को पिछले कई दिनों से दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि गर्मी के सीजन में तेंदुए मेटिंग करते हैं. साथ ही साथ इनके शावक भी इनके साथ ही आते हैं. ऐसे में आए दिन लोग तेंदुओं को देख रहे हैं.

वर्तमान में मुख्यालय के आसपस 20 से 22 की संख्या में तेंदुए मौजूद हैं. वन विभाग लोगों को सतर्क कर रहा है कि शाम को जल्दी घर में चले जाएं. साथ ही साथ वन विभाग द्वारा रेकी भी किया जा रहा है. इसके अलावा विभाग के द्वारा जहां-जहां तेंदुए दिखाई दिए हैं वहां सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं. ताकि उन्हें ट्रेस किया जा सके. इसके बाद वन विभाग इन तेंदुओं को वापस जंगल में भेजने की योजना बना रहा है. हालांकि जब तक ऐसा नहीं होता ग्रामीण दहशत में ही रहने को मजबूर होंगे. 

Advertisement