Pizza Recipe: जब भी आप कुछ इटैलियन खाने के बारे में सोचचे हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहली चीज जो आती है वो क्या है? यह पिज़्ज़ा है, है ना?! जब भी कोई हाउस पार्टी या मूवी नाइट होती है तो पिज़्ज़ा हमारा पसंदीदा फूड होता है. ये इटैलियन डिश हमारी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है. हमारे पास पिज़्ज़ा के बहुत सारे वर्जन भी मौजूद हैं. लेकिन कभी-कभी, क्लासिक टेस्टो पर वापस जाना और उनमें से बेस्ट बनाना सबसे अच्छा होता है. इसलिए हम आपके लिए टेस्टी वेज पिज़्ज़ा की रेसिपी लेकर आए हैं.
यह वेज पिज्जा बनाने में बेहद आसान होता है. इसे आप अपने घर में आराम से बना सकते हैं और फ्रेश, क्रिस्पी पिज़्ज़ा का आनंद ले सकते हैं. सबसे पहले आप पिज़्ज़ा का आटा तैयार कर लें और बाद में इसको बेक करें.
वेज पिज़्ज़ा रेसिपी (How To Make Veg Pizza at Home)
पिज़्ज़ा बनाने की शुरूआत सबसे पहले बेस बनाने से करेंगे. इसके लिए मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, चीनी, नमक को अच्छे से मिक्स कर लेंगे. अब इसमें दही और पानी डाल कर आटा गूंथ लें. आटा टाइट और बाउंसी होना चाहिए. आटे को गोल आकार में बेल लें. बेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं, कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें. अब आप अपनी पसंद की टॉपिंग डालें. कच्चे पिज़्ज़ा के ऊपर ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालें. पिज्जा को 180 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट तक बेक करें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)