'रामायण' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा की बर्थडे विश पर यश ने दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शन, जानें क्या कहा

Film Ramayana: ऐसे में, सोशल मीडिया पर यश ने रामायण के निर्माता नमित मल्होत्रा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि धन्यवाद, नमित. आज तक का यह सफर सच में शानदार रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Film Ramayana: रामायण (Ramayana) को लेकर जब जोश अपने चरम पर है, उसी बीच निर्माता नमित मल्होत्रा ने रॉकिंग स्टार यश के 40वें जन्मदिन पर उनके लिए एक दिल से लिखा हुआ पोस्ट शेयर किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यश ने भी खुशी जताई.

नमित मल्होत्रा के साथ 

ऐसे में, सोशल मीडिया पर यश ने रामायण के निर्माता नमित मल्होत्रा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि धन्यवाद, नमित.
आज तक का यह सफर सच में शानदार रहा है. आपके जैसे दूरदर्शी इंसान के साथ जुड़कर काम करना गर्व की बात है. हम अपने एक ही लक्ष्य की ओर काफी आगे बढ़ चुके हैं और यह साल वही बड़ा मोड़ है जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. मुझे पूरा यकीन है कि हम भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर मजबूती से पहुंचाने के बेहद करीब हैं. इस पूरे सफर में आपका साथ मेरे लिए बहुत खास है. चलिए, मिलकर गेम बदलते रहते हैं. यश वो मेगास्टार हैं जिन्होंने केजीएफ फ्रेंचाइज़ी से जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया. अब अपनी प्रोडक्शन कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के जरिए उन्होंने नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस और आठ बार ऑस्कर जीत चुकी DNEG के साथ हाथ मिलाया है, जिससे यह साझेदारी बेहद खास बन गई है. यश के रावण वाले दमदार लुक को दिखाने वाला इंट्रोडक्टरी एसेट सामने आते ही फैंस हैरान रह गए, और बड़े पर्दे पर उन्हें इस जबरदस्त अवतार में देखने की एक्साइटमेंट अब और भी बढ़ गई है.

 2.5 अरब से ज्यादा लोगों की आस्था

करीब 5,000 साल पहले की कहानी और दुनियाभर में 2.5 अरब से ज्यादा लोगों की आस्था से जुड़ी रामायण सिर्फ एक कथा नहीं, बल्कि एक अमर विरासत है. नमित मल्होत्रा की यह फिल्मी प्रस्तुति भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक मानी जा रही है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह दो भागों वाली फिल्म नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज आठ बार ऑस्कर जीत चुकी DNEG और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के साथ मिलकर बनाई जा रही है. यह महाकाव्य फिल्म दुनियाभर में IMAX में रिलीज होगी, जिसका पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में आएगा.

यह भी पढ़ें : Payal Rohatgi Exclusive: 'जो बात मुझे अच्छी नहीं लगती बोल देती हूं', 'कास्टिंग काउच' को लेकर भी सुनाया किस्सा

Advertisement