Bollywood News : नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने आखिर क्यों रिपीट की वेडिंग साड़ी? खुद बताई वजह...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (69th National Film Awards event) में वर्ष 2021 के विजेताओं को फिल्म पुरस्कार प्रदान किए. इस दौरान अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने लुक की वजह से हर किसी का ध्यान खींचा. आलिया ने इसको लेकर लिखा- "खास मौके के लिए खास आउटफिट होना चाहिए. कभी-कभी वो आउटफिट आपके पास पहले से मौजूद होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

69th National Film Awards : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (69th National Film Awards event) में वर्ष 2021 के विजेताओं को फिल्म पुरस्कार प्रदान किए. राष्ट्रपति द्वारा इस समारोह में वहीदा रहमान (Wahida Rahman), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर कृति सेनन (Kriti Sanon), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और श्रेया घोषाल(Shreya Ghoshal) को सम्मानित किया गया. इस दौरान अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने लुक की वजह से हर किसी का ध्यान खींचा. आलिया ने इस इवेंट में अपनी शादी का जोड़ा पहना हुआ था.

आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

आलिया भट्ट को उनकी फिल्म "गंगुबाई काठियावाड़ी" के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड दिया गया है. गंगूबाई के किरदार में आलिया ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

Advertisement

अवाॅर्ड सेरेमनी में पहनी वेडिंग साड़ी

आलिया भट्ट अपने आउटफिट को लेकर काफी चूज़ी रहती हैं. उन्हें 69वें नेशनल अवाॅर्ड (69th National Award) इवेंट के मौके पर आलिया ने अपनी शादी की खास साड़ी पहनी थी. आलिया को इस साड़ी में देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठे. आखिर इस फंक्शन के लिए आलिया ने अपनी शादी की साड़ी क्यों चुनी? क्या वो कोई और ड्रेस नहीं पहन सकती थीं?

Advertisement
Advertisement

आलिया ने बताई इसके पीछे की वजह

इस इवेंट में आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं. आलिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि आखिर उन्होंने इस खास मौके पर खास साड़ी क्यों पहनी थी? आलिया ने लिखा- "खास मौके के लिए खास आउटफिट होना चाहिए. कभी-कभी वो आउटफिट आपके पास पहले से मौजूद होते हैं. स्पेशल दिन पर स्पेशल आउटफिट. जो पहले स्पेशल रह चुका है. वो दोबारा स्पेशल हो सकता है.......#rewear #reuse #repeat"

Photo Credit: आलिया भट्‌ट की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

लोगों से जमकर हुयी ट्रोल

सोशल मीडिया पर आलिया की साड़ी देख यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिए और जमकर ट्रोल (Troll) भी किया. एक ने लिखा- आलिया को रिपीट आउटफिट करते देख उन्हें अच्छा लगा. वहीं एक ने लिखा-आलिया ने इस खास मौके पर दिखावा करने की बजाय अपने कपड़े रिपीट किए. ये वाकई सराहनीय है. एक ने लिखा आपको कपड़ों का सेंस नहीं हैं तो वही किसी ने तो ये तक कह दिया की अब शायद आपको प्रेसिडेंट का नाम पता होगा?

यह भी पढ़े :69th National Film Awards 2023: आलिया, कीर्ति को बेस्ट एक्ट्रेस, अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Topics mentioned in this article