जब मोहित सूरी ने रखी 'सैयारा' की एक्ट्रेस के लिए ये डिमांड

Mohit Suri On Saiyaara Actress: हाल ही में मोहित सूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर काफी कुछ कहा. रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जो नेचुरल ब्यूटीफुल हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohit Suri On Saiyaara Actress

Mohit Suri On Saiyaara Actress: फिल्म सैयारा (Saiyaara) इन दिनों धूम मचा रही है. फिल्म की कास्ट ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. दर्शक फिल्म की एक्ट्रेस की सादगी से काफी इंप्रेस हो रहे हैं. बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) ने फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर काफी कुछ कहा है. 

एक्ट्रेस के लिए रखी ये डिमांड

हाल ही में मोहित सूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर काफी कुछ कहा. रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जो नेचुरल ब्यूटीफुल हो. मोहित सूरी ने कहा कि माफ कीजिएगा, अगर मैं पॉलिटिकली करेक्ट ना लगूं तो लेकिन एक चीज तो काफी डरावनी थी कि मैं चाहता था कि 20-22 साल की ऐसी लड़की हो. जिसने कभी अपने फेस या शरीर पर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी ना करवाई हो. वह नेचरली ब्यूटीफुल लड़की हो. मैं ऐसी लड़की को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था, जिसको अनीत ने पूरा किया.

Advertisement

'पहली मुलाकात अच्छी नहीं थी'

डायरेक्टर ने आगे बताया कि अनीत के साथ उनकी पहली मुलाकात अच्छी नहीं थी. एक्ट्रेस एक पीले रंग का कॉस्ट्यूम पहन कर आई थीं. जिस वजह से उन्हें डांट पड़ी थी. फिल्म मेकर के पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें किसी ने कहा था कि कैरेक्टर ऐसा ही है, उस वक्त फिल्म के लीड एक्टर अहान पांडे भी ऑफिस में आए हुए थे. जब बात आगे बिगड़ने लगी तो अहान पांडे ने पूरा मामला संभाला. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर रही है. जहां यह फिल्म आगे चलकर एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आने वाले 6 महीने होंगे बहुत ही खास, सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में