Nawazuddin Siddiqui Latest: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. अपने उल्लेखनीय अभिनय कौशल से उन्होंने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अक्सर उनकी तुलना दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान से की जाती है. हालांकि जब उनसे इस तुलना के बारे में पूछा गया तो उनका रुख बिल्कुल अलग था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये कहा
जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि क्या भारत को अलपचीनो या इरफान खान मिल गए हैं और क्या वह इस तुलना से सहमत हैं, तो उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम से मान्यता की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. यहां कई अच्छी फिल्में बनी हैं और वहां कई अच्छी फिल्में बनी हैं और यहां कई बुरी फिल्में बनी हैं और वहां कई बुरी फिल्में बनी हैं. यह एक तथ्य है और हमारे पास ऐसे महान अभिनेता हैं. ऐसे कई महान अभिनेता हैं जिनके नाम आपने लिए हैं जैसे नसीर साहब, मनोज भाई, ओम पुरी साहब, इरफान भाई. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी निस्संदेह भारतीय सिनेमा के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं, जो लगातार पर्दे पर बेहतरीन अभिनय करते रहे हैं. जहां उन्हें सशक्त और सार्थक भूमिकाएं चुनने के लिए जाना जाता है, वहीं उनका सम्मोहक अभिनय दर्शकों के मन पर गहरा प्रभाव छोड़ता है.
एक्टर का वर्कफ्रंट
अगर नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म थामा में नजर आने वाले हैं. यह एक कॉमेडी, हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नवाज के फैंस उनको फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. इसके अलावा नवाजुद्दीन 'रात अकेली है 2' में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें : Parvin Dabas Exclusive: 'काम में व्यस्त रहना ये हर आदमी की जिंदगी, इसको इंजॉय करो..'
यह भी पढ़ें : ‘120 बहादुर' टीजर को मिले प्यार पर फरहान अख्तर ने फैंस को कहा धन्यवाद