स्वतंत्रता दिवस की लंबी छुट्टी में देखें 'कोर्ट कचहरी' से लेकर 'वॉर 2' जैसी 5 धमाकेदार टाइटल्स

Independence Day Special: गार्जियंस ऑफ द नेशन मिलिट्री एक्शन ड्रामा है, जिसमें विक्रम सिंह चौहान, यशपाल शर्मा, शर्ली सेतिया और आनंदेश्वर द्विवेदी मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Independence Day Special

Independence Day Special: इस स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते में, जो लंबी छुट्टी के साथ जुड़ रहा है, एंटरटेनमेंट का पूरा मजा लेने का मौका है. नए रिलीज और चल रही हिट्स दोनों ही ओटीटी (OTT) और थिएटर्स में मौजूद हैं. दर्शक एक्शन और थ्रिलिंग कहानियों में बिना कोई पल छोड़े डूब सकते हैं, और ये सब देशभक्ति की भावना को जगाएगा. ओटीटी देखने वाले दर्शक टीवीएफ (TVF) की कोर्ट कचहरी और सेना देख सकते हैं, साथ ही प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की सारे जहां से अच्छा (Sare Jahan se Accha) भी देख सकते हैं, जबकि सिनेमा देखने वालों के लिए बड़े पर्दे पर वॉर 2 (War 2) और कुली (Coolie) जैसी फिल्में हैं. चाहे आप प्रेरक कहानियों, रोमांचक एक्शन, या दिल को छू जाने वाली देशभक्ति वाली कहानियों के मूड में हों, इस हफ्ते सब कुछ है. यहां इस स्वतंत्रता दिवस की लंबी छुट्टी में देखने के लिए 5 नई और मजेदार रिलीज हैं.

सेना: गार्जियंस ऑफ द नेशन

गार्जियंस ऑफ द नेशन मिलिट्री एक्शन ड्रामा है, जिसमें विक्रम सिंह चौहान, यशपाल शर्मा, शर्ली सेतिया और आनंदेश्वर द्विवेदी मुख्य भूमिका में हैं. इसे अभिनव आनंद ने बनाया है. यह कहानी कैप्टन कार्तिक शर्मा की है, जो उनके पिता के साथ मुश्किल रिश्ते से लेकर कश्मीर में सेवा करने तक के उनके सफर को दिखाती है. बता दें कि यह शो 13 अगस्त को अमेजन एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुका है.

Advertisement

कोर्ट कचहरी

परम पर अपने पिता की वकालत का काम आगे बढ़ाने का दबाव है, लेकिन वह चुपचाप कनाडा जाने का सपना देख रहा होता है. इसमें पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा और अन्य कलाकार हैं. यह शो हंसी और इमोशंस दोनों को दिखाता है, साथ ही पीढ़ियों के बीच के मतभेद, जिम्मेदारियों और एक गांव की अदालत में न्याय की कहानी को भी पेश करता है. यह शो 13 अगस्त से सोनी लिव पर देखने के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

वॉर 2

वॉर 2 जिसे अयान मुखर्जी ने बनाया है, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म धमाकेदार एक्शन, देशभक्ति और रोमांच से भरी है. 

Advertisement

कुली

कुली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे मशहूर फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने बनाया है. फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, रजनीकांत, आमिर खान और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं, और अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है. कहानी एक्शन और तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है. अपने दमदार कलाकारों के साथ, कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते में बड़े धमाके के साथ मनोरंजन का मजा देने के लिए तैयार है.

सारे जहां से अच्छा

सारे जहां से अच्छा एक छह एपिसोड वाली थ्रिलर सीरीज है, जिसे सुमित पुरोहित ने डायरेक्ट किया है. यह शो को खास तौर पर देशभक्ति की भावना जगाने के लिए तैयार किया गया है. इसमें प्रतीक गांधी, तिलोत्तमा शोम, सनी हिंदुजा, अनुप सोनी, रजत कपूर और बाकी कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं. यह सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोमांच, ड्रामा का भरपूर देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार से निमरत कौर तक: पर्दे पर देशभक्ति के किरदार निभाने वाले अभिनेता