क्या 'रामायण' पर चल रहा था 10 साल से काम, पंडितों से भी ली मदद?

Ramayana: रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि फिल्म के मेकर्स रामायण पर पिछले 10 सालों से काम कर रहे हैं. जिससे फिल्म की कहानी में कुछ गड़बड़ ना हो, इसलिए पंडितों की मदद भी ली जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ramayana

Ramayana: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्मों में रोमांस करते हुए देखा गया है. इसलिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस उनको भगवान नाम के किरदार में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. बीते दिनों फिल्म का ग्रैंड इंट्रोडक्शन रखा गया. जहां फिल्म की कास्ट की एक झलक दिखाई गई. काफी समय से इस फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट्स मिल रहे हैं. 

 क्या पंडितों से ली मदद ? 

रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि फिल्म के मेकर्स रामायण पर पिछले 10 सालों से काम कर रहे हैं. जिससे फिल्म की कहानी में कुछ गड़बड़ ना हो, इसलिए पंडितों की मदद भी ली जा रही है. फिल्म के डायलॉग्स लिखने में भी पंडितों की मदद ली गई है. योग शास्त्रों को पढ़कर डायलॉग्स और स्क्रीन प्ले लिखा गया है, जिससे कुछ गड़बड़ ना हो जाए. कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ चुका है. जिसको देखने के बाद इस फिल्म के चाहने वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म का फर्स्ट पार्ट अगले साल 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2027 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा सई पल्लवी, सनी देओल, लारा दत्ता, रवि दुबे जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. जहां दर्शकों को फिर से भगवान राम की कहानी देखने को मिलेगी. अगर रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो दर्शकों को एक्टर और दूसरी बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगे. जिसमें एनिमल पार्क, लव एंड वॉर जैसी तमाम फिल्मों का नाम शामिल हैं. इससे पहले रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म एनिमल में नजर आए थे. 

यह भी पढ़ें : सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'हरि हर वीरा मल्लू', कलेक्शन को लेकर लग रहे कयास

यह भी पढ़ें : Andaaz 2 Cast Exclusive: क्या बॉलीवुड को मिलेंगे नए स्टार्स?, फिल्म की कास्ट से खास बातचीत

Advertisement