'वॉर 2' से लेकर 'कुरुक्षेत्र' ये फिल्में और सीरीज इस महीने ओटीटी पर करेंगी धमाका

Films And Series On OTT: फिल्म वॉर 2 बीते महीने 14 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Films And Series On OTT: अक्टूबर (October) का महीना शुरू हो चुका है,.जहां दर्शक इस महीने में रिलीज हो रही फिल्में और सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1 ) और सनी संस्कार की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. बता दें, इन फिल्मों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. आज हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दस्तक देने जा रही हैं. जिसमें आपको थ्रिलर ड्रामा सब कुछ देखने के लिए मिलेगा.

वॉर 2

फिल्म वॉर 2 बीते महीने 14 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन दर्शक फिल्म के रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे. फिल्म 9 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. दर्शक घर बैठे इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.

विक्टोरिया बेखम

यह एक डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली विक्टोरिया बेखम के बारे में दिखाया जाएगा. यह 9 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. जिसमें जिंदगी और संघर्ष की कहानी एक अलग तरीके से दिखाई जाएगी.

कुरुक्षेत्र

अगर आप माइथोलॉजी को पसंद करते हैं तो यह सीरीज आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. यह एक एनिमेटेड सीरीज है, जिसमें महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी. यह सीरीज 10 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

जॉन कैंडी

यह भी एक डॉक्यूमेंट्री है जो 10 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. यह अमेरिकन एक्टर जॉन कैंडी को समर्पित है. जिसमें उनके जीवन और करियर को इस डॉक्यूमेंट्री में पेश किया गया है. एक तरीके से यह उनके फैंस के लिए एक तोहफा है.

ये भी पढ़ें: 'कांतारा चैप्टर 1' की राष्ट्रपति भवन में हुई स्क्रीनिंग, कास्ट रही मौजूद