आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 'वॉर 2' के टिकटों की जोरदार बिक्री, NTR का क्रेज जारी

Jr. NTR : जैसे-जैसे रिलीज की तारीख करीब आ रही है और टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. जूनियर एनटीआर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स पूरी तरह दीवाने हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
jr NTR

Jr. NTR : जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, जिनके चाहने वाले सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हैं. जब भी वे बड़े पर्दे पर आते हैं, थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। अब वे 2025 और 2026 की दो सबसे बड़ी फिल्मों के लीड रोल में हैं. पहली वॉर 2 (War 2), जो इस हफ्ते रिलीज हो रही है, और अगली NTRXNEEL, जो अगले साल आएगी. वॉर 2 के साथ वे अपने बड़े बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं, जिसमें वे ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे.

एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी

जैसे-जैसे रिलीज की तारीख करीब आ रही है और टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. जूनियर एनटीआर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स पूरी तरह दीवाने हो रहे हैं. हिंदी और तेलुगु दोनों वर्जन के टिकट, खासकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में, सबसे तेजी से बिक रहे हैं, जो साउथ इंडियन दर्शकों के बीच इस स्टार के लिए जबरदस्त प्यार और वफादारी दिखाता है. इन राज्यों में फैन्स का यह जोश साफ बताता है कि वॉर 2 में जूनियर एनटीआर ही असली जादू हैं, जो इसे अब तक से भी बड़ा बनाने वाले हैं. दर्शक सीट पाने के लिए तेजी से बुकिंग कर रहे हैं, जिससे यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी में है.

Advertisement

निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया

वॉर 2 जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. जूनियर एनटीआर के साथ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वॉर 2 के बाद जूनियर एनटीआर NTRXNEEL में लीड रोल निभाएंगे, जिसका निर्देशन डायरेक्टर प्रशांत नील कर रहे हैं. यह फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज होगी और अगले साल का सबसे बड़ा सिनेमाई इवेंट मानी जा रही है. इन दो ब्लॉकबस्टर्स के अलावा, खबर है कि जूनियर एनटीआर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक पौराणिक ड्रामा पर भी काम करेंगे, जिसमें वे भगवान कार्तिकेय (मुरुगन) का किरदार निभा सकते हैं, जो उनके शानदार करियर में एक और रोमांचक अध्याय जोड़ देगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : डायना पेंटी क्यों चुनिंदा फिल्मों में आती हैं नजर?

Topics mentioned in this article