विज्ञापन

डायना पेंटी क्यों चुनिंदा फिल्मों में आती हैं नजर?

Diana Penty: इस फिल्म के साथ डायना पेंटी ने बॉलीवुड में दमदार एंट्री की. अपने डेब्यू प्रोजेक्ट में ही उन्होंने भावनाओं की गहराई और अभिनय की विविधता से साबित कर दिया कि वह लंबी रेस की खिलाड़ी हैं.

डायना पेंटी क्यों चुनिंदा फिल्मों में आती हैं नजर?
Diana Penty

Diana Penty: डायना पेंटी (Diana Penty) ने कॉकटेल (Cocktail) से लेकर डिटेक्टिव शेरदिल (Detective Sherdil) तक, डायना की फिल्मोग्राफी में ऐसे चुनिंदा प्रोजेक्ट्स हैं जो उन्हें एक ‘क्वाइट पावरहाउस' के रूप में स्थापित करते हैं. ऑन-स्क्रीन अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से पहचान बनाने के साथ-साथ, डायना ऑफ-स्क्रीन भी फैशन के मामले में नए मानक तय कर रही हैं, अपने फैशन-फॉरवर्ड लुक्स से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. आइए देखते हैं द डायना एडिट और उनका ये सफर जिसमें वह ऑन-स्क्रीन सिलेक्टिव और ऑफ-स्क्रीन स्टाइलिश बनी रहती हैं.

कॉकटेल

इस फिल्म के साथ डायना पेंटी ने बॉलीवुड में दमदार एंट्री की. अपने डेब्यू प्रोजेक्ट में ही उन्होंने भावनाओं की गहराई और अभिनय की विविधता से साबित कर दिया कि वह लंबी रेस की खिलाड़ी हैं. य

परमाणु

डायना पेंटी ने ऑफिसर कैप्टन अंबालिका बंद्योपाध्याय का गंभीर और दमदार किरदार निभाया, जो न्यूक्लियर वेपन्स के परीक्षण की जिम्मेदारी संभालती हैं. यह रोल अक्सर पुरुष कलाकारों को दिया जाता है, लेकिन डायना ने इसे इतनी मजबूती से निभाया कि यह उनकी फिल्मोग्राफी में एक खास मोड़ बन गया.

ब्लडी डैडी

इस रोमांचक ड्रामा में डायना पेंटी ने एनसीबी ऑफिसर अदिति का रोल निभाया. बिना ओवरएक्टिंग के, उन्होंने किरदार में शांत और संयमित ऊर्जा डाली, जो इस रोल की सबसे बड़ी खूबी बनी. फैशन के मामले में डायना पेंटी हमेशा लेवल अप करती हैं. चाहे एयरपोर्ट लुक्स हों, शहर में कैज़ुअल आउटिंग्स या फिर अनोखे और एक्सपेरिमेंटल फैशन पीसेज, डायना पेंटी हर बार साबित करती हैं कि वह द मोमेंट हैं. ऑन-स्क्रीन भी और ऑफ-स्क्रीन भी. डायना इन दिनों काफी चुनिंदा फिल्मों में नजर आती हैं और जिस फिल्म में वह काम करती हैं. अपनी खूबसूरती से हर दर्शक का मन मोह लेती हैं.

यह भी पढ़ें : आशीष चंचलानी की वो उपलब्धियां जो साबित करती हैं कि वो भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार

यह भी पढ़ें : आशीष चंचलानी की वो उपलब्धियां जो साबित करती हैं कि वो भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close