Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की नई फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर राजनीति गरमा रही है. फिल्म को बैन करने की मांग भी उठने लगी है. इस फिल्म में नोआखाली नरसंहार की सच्ची घटना को दिखाया जाएगा. फिल्म 5 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्ममेकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से एक वीडियो मैसेज के जरिए खास अपील की है. उन्होंने आग्रह किया है कि राज्य सरकार फिल्म को बैन न करें और शांतिपूर्ण स्क्रीनिंग की अनुमति की मांग की है.
विवेक अग्निहोत्री ने ये कहा
विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो संदेश के जरिए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह वीडियो आपके लिए है. हमारी फिल्म द बंगाल फाइल्स विश्व भर में रिलीज हो रही है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में इसे बैन कर दिया जाएगा. थिएटर्स मालिक मुझसे कह रहे हैं कि उन पर इतना राजनीतिक दबाव है कि वह फिल्म दिखाने से डर रहे हैं. इसी दवाव के कारण 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर भी सिनेमाघरों में नहीं दिखाया गया. हमने एक होटल में ट्रेलर दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे भी रोक दिया.
ममता बनर्जी से आग्रह किया
अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी से आग्रह करते हुए कहा कि आपने भारत के संविधान की शपथ ली है और हर नागरिक के विचारों को व्यक्त करने की, अधिकार की रक्षा करने की शपथ ली है. इस फिल्म को भारतीय सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है, जो एक सरकारी तंत्र का हिस्सा है. इसलिए यह आपका संवैधानिक हक है कि इस फिल्म को शांतिपूर्वक रिलीज करने की जिम्मेदारी लें. बता दें, यह भारतीय इतिहास का बहुत ही दर्दनाक अध्याय है. उन्होंने कहा कि अगर नोआखाली जैसी घटना नहीं हुई होती तो शायद भारत का विभाजन भी नहीं होता.
यह भी पढ़ें : ए.आर. रहमान, सुनिधि चौहान और नोरा फतेही लेकर आए ‘उफ्फ ये सियापा' का नया बोल्ड अंदाज से भरा गाना ‘तमंचा'