विवेक अग्निहोत्री ने सुनाई अनकही कहानी, बताया 7 सितंबर 1946 को क्या हुआ था?

Vivek Agnihotri : डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 7 सितंबर 1946 को क्या हुआ था? उन्होंने कहा कि उस दिन लक्ष्मी पूजा थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
vivek agnihotri

Vivek Agnihotri : विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया, तब से यह फिल्म विवादों में पड़ गई. जहां हर रोज इस फिल्म से जुड़ी अपडेट दर्शकों के सामने आ रही है. बीते दिनों इस फिल्म का कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च हुआ था. उस वक्त मेकर्स को विवाद का सामना करना पड़ा. हाल ही में डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए 7 सितंबर 1946 की घटना का जिक्र किया है.

डायरेक्टर ने पोस्ट किया शेयर

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 7 सितंबर 1946 को क्या हुआ था? उन्होंने कहा कि उस दिन लक्ष्मी पूजा थी. गुलाम सरवर और उनके भाई चोटोमिया ने नोआखली में भीड़ का नेतृत्व किया और हिंदुओं के खिलाफ हत्या, बलात्कार, जबरन धर्मांतरण और आतंक का अभियान चलाया. यह हिंदू नरसिंह हार का सबसे काला अध्याय था. इससे पहले भी विवेक अग्निहोत्री काफी विवादित फिल्में बना चुके हैं. जिसमें सबसे पहले नाम द कश्मीर फाइल्स का आता है.  उस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार समेत काफी एक्टर्स थे. जिन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

फिल्म का नाम बदला

पहले 'द बंगाल फाइल्स' की जगह फिल्म का नाम 'द दिल्ली फाइल्स' रखा गया था. लेकिन इस फिल्म का नाम बदल दिया गया और 'द बंगाल फाइल्स' रखा दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि जनता की मांग पर फिल्म का नाम 'द बंगाल फाइल्स' दिया गया. जो कि भारत के इतिहास की अनकही सच्चाई को दुनिया के सामने लाएगी और दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी. अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 17 अगस्त को रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें : 'राव बहादुर' का टीजर देख खुश हुए एसएस राजामौली, एक्टर की तारीफ की