जब विजय शाह ने रुकवा दी थी विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग, डिनर करने से किया मना

Vijay Shah Latest: इन दिनों विजय शाह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vijay Shah Latest

Vijay Shah Latest: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. बता दें, उन्होंने सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) पर आपत्तिजनक बयान दिया था. सोफिया कुरैशी वो हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की ब्रीफिंग की थी और भारतीय सेना पर पूरे देश को नाज करवाया था. विजय शाह अपने इस बयान को लेकर विपक्ष के निशान आने पर आ गए हैं. ऐसे में विजय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें विजय शाह पर आरोप था कि उन्होंने विद्या बालन की फिल्म शेरनी (Sherni) की शूटिंग रुकवा दी थी. आखिर यह पूरा मामला क्या था, आपको बताते हैं.

यह ये पूरा मामला 

इन दिनों विजय शाह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी. यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री ने विद्या बालन को डिनर के लिए बुलाया था. जिसके बाद विद्या बालन ने डिनर पर जाने के लिए इंकार कर दिया था. इस बात पर तिलमिलाए विजय शाह ने उनकी शूटिंग रुकवा दी थी. शिवराज सरकार के समय मंत्री रहे विजय शाह उस वक्त वन कैबिनेट थे. जहां उन्होंने प्रोडक्शन हाउस की गाड़ियों को जंगल में जाने से रोक दिया था.

विजय शाह ने दी थी सफाई 

उस वक्त विजय शान ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद ही विद्या बालन के डिनर और लंच के निमंत्रण को अस्वीकार किया. जिन लोगों ने शूटिंग के लिए परमिशन मांगी, मैं उन लोगों के लिए बालाघाट पर मौजूद था. उन्होंने खुद मुझे डिनर करने की अपील की थी. लेकिन मैंने उनसे मना कर दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने उनसे कहा था कि जब मैं महाराष्ट्र जाऊंगा तब आप लोगों से मिलूंगा. उस वक्त भी विजय शाह का यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़े: सनी देओल की वो फिल्म जो सिर्फ 5 घंटों में लिखी गई, हुई सुपरहिट