'मिर्जापुर: द फिल्म' के सेट से लीक हुआ वीडियो, रामनगर किले में हो रही जोरदार शूटिंग

Mirzapur: The Film: इसी बीच मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग से लीक हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें दर्शकों को एक बार फिर अपने फेवरेट किरदारों को सेट पर देखकर जबरदस्त एक्साइटमेंट महसूस हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mirzapur: The Film

Mirzapur: The Film: एक्सेल एंटरटेनमेंट की मिर्जापुर (Mirzapur) उन सबसे पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है, जिसे पूरे देश के दर्शकों ने खूब सराहा है. समय के साथ यह शो लोगों का फेवरेट बन चुका है और अब मिर्जापुर: द फिल्म (Mirzapur: The Film) के ऐलान ने एक्साइटमेंट को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. अमेजन स्टूडियोज और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा पेश की गई यह फिल्म, पुनीत कृष्णा द्वारा बनाई गई है और भारत की सबसे बड़ी क्राइम थ्रिलर ओटीटी फ्रेंचाइजी मिर्जापुर का एडेप्टेशन है.

 शूटिंग से लीक हुआ एक वीडियो

इसी बीच मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग से लीक हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें दर्शकों को एक बार फिर अपने फेवरेट किरदारों को सेट पर देखकर जबरदस्त एक्साइटमेंट महसूस हो रही है. मिर्जापुर: द फिल्म के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिससे रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. वाराणसी के रामनगर किले और शहर की गलियों में पंकज त्रिपाठी को कालीन भैया और अली फजल को गुड्डू पंडित के रूप में शूटिंग करते देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. पुनीत कृष्णा द्वारा क्रिएट और गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी मिर्जापुर: द फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सीरीज के आइकॉनिक किरदार जैसे कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फज़ल) और मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) के साथ अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे. देशभर में थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद यह फिल्म प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम की जाएगी.

अभी तक तीन सीजन्स आए

अगर मिर्जापुर फ्रेंचाइजी की बात करें तो अभी तक इसके तीन सीजन्स आ चुके हैं. जहां आप इन तीनों सीजन्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. जहां इस सीरीज का सीजन 3 बीते साल 5 जुलाई 2024 को ओटीटी पर रिलीज हुआ था. जहां अब दर्शक मिर्जापुर फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : दीपशिखा नागपाल ने कहा, ‘सलमान खान ने गोविंदा को कभी नीचा महसूस नहीं होने दिया'