Anil Sharma Exclusive: 'आजकल बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दे रहे, परिवार छोटे हो रहे हैं..'

Anil Sharma Exclusive With NDTV: अनिल शर्मा ने बात करते हुए कहा कि मैं फिल्म वनवास को लेकर काफी खुश हूं. क्योंकि यह एक स्पेशल फिल्म है. यह एक पारिवारिक फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Anil Sharma Exclusive With NDTV

Anil Sharma Exclusive With NDTV: फिल्म मेकर अनिल शर्मा (Anil Sharma) बॉलीवुड का वह नाम है, जिसने गदर 2 (Gadar 2), अपने (Apne) जैसी फिल्में दर्शकों को दी हैं. अनिल की फिल्म गदर 2 पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जिसके बाद अनिल शर्मा दर्शकों के लिए फिल्म वनवास (Vanvaas) लेकर आ रहे हैं. फिल्म 20 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) अहम किरदार में नजर आएंगे. अनिल शर्मा ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा.

'वनवास को लेकर मैं बहुत खुश हूं'

अनिल शर्मा ने बात करते हुए कहा कि मैं फिल्म वनवास को लेकर काफी खुश हूं. क्योंकि यह एक स्पेशल फिल्म है. यह एक पारिवारिक फिल्म है. मेरे करियर की जो पहली फिल्म थी वह भी पारिवारिक फिल्म थी. लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म वनवास से मेरी घर वापसी हो गई है. क्योंकि वनवास भी एक पारिवारिक फिल्म है. फिल्म का सब्जेक्ट बहुत अच्छा है. इसमें बताया जाएगा कि माता-पिता का काम होता है बच्चों को पालना और बच्चों का काम होता है माता-पिता को पालना. फिल्म में आपको यह सब चीजें दिखाई देंगी.

Advertisement

फिल्म को कलयुग की रामायण कहा गया है

अनिल शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा कि फिल्म को लोग कलयुग की रामायण कह रहे हैं. वह इसलिए क्योंकि त्रेता युग में अपने माता-पिता का वचन निभाने के लिए भगवान श्री राम 14 वर्ष वनवास के लिए गए थे. आजकल बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दे रहे हैं, घर-घर में वनवास है. आजकल इतनी छोटी-छोटी फैमिली हो गई हैं, जॉइंट फैमिली तो खत्म ही हो गई.

Advertisement

'बागबान' से कितना अलग

डायरेक्टर ने आगे बात करते हुए कहा कि यह फिल्म बागबान से बिल्कुल अलग है. बागबान 20 साल पहले रिलीज हुई थी और बागबान की कहानी बिल्कुल ही अलग थी. लेकिन मुद्दा दोनों फिल्मों का सेम ही है. हम अपने माता-पिता का ख्याल रखें, यह सबके लिए बहुत जरूरी है.

Advertisement

फिल्म बनाने को लेकर ऐसे विचार आया

अनिल ने आगे बात करते हुए कहा कि मैंने अखबार में काफी न्यूज पढ़ी थीं, जैसे कोई अपनी मां को ट्रेन में छोड़कर भाग गया. किसी ने बनारस में छोड़ दिया. किसी ने पूरी प्रॉपर्टी हथियाली और मां को छोड़कर भाग गया. इसके अलावा मैंने और काफी दर्दनाक घटनाएं सुनी थीं. मन तो ऐसा करता है कि ऐसे लोगों का वो हाल करूं जो यह जिंदगी भर याद रखें. ऐसे मेरे मन में इस फिल्म को बनाने का विचार आया.

बेटे उत्कर्ष के बारे में ये कहा

अनिल ने एक्टर और बेटे उत्कर्ष के बारे में बात करते हुए कहा कि उत्कर्ष बहुत ही अच्छा बेटा है. मेरे लिए तो वह घर पर भी बेटा है और सेट पर भी बेटा है. उत्कर्ष बहुत ही संस्कारी बच्चा है. वह पढ़ने में भी काफी अच्छा है, उत्कर्ष मेरे लिए दोस्त जैसा है.

'अनिल शर्मा बहुत ही बकवास आदमी है'

एक्टर नाना पाटेकर ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अनिल शर्मा बहुत ही बकवास आदमी है. इस बात को लेकर अनिल शर्मा ने कहा कि मेरा नाना पाटेकर जी के साथ प्रेम है. नाना पाटेकर भी मुझे दिल से प्रेम करते हैं और जिससे वह प्रेम करते हैं, उनके लिए ऐसी बात कहते हैं.

यह भी पढ़ें : Vedhika Kumar Exclusive: सच्ची घटना पर आधारित है 'फियर', एक्ट्रेस ने बताया फिल्म में क्या होगा खास