वैलेंटाइन के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुईं रोमांटिक, किसी ने किया किस तो किसी ने बनाया हाथ से दिल

Valentine Day 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में आप इन दोनों की लव केमिस्ट्री साफ-साफ देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Valentine day 2025

Valentine Day 2025: आज वैलेंटाइन डे (Valentine Day) है, इस मौके पर हर कोई अपने पार्टनर को प्यार का इजहार कर रहा है. उनके साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रहा है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी वैलेंटाइन डे बड़े ही शानदार तरीके से बनाते हैं. बता दें, शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु ने अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे विश किया है. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किया है.

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में आप इन दोनों की लव केमिस्ट्री साफ-साफ देख सकते हैं. फोटोज में समुद्र किनारे करण, बिपाशा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे ये फोटोज मालदीप की नजर आ रही हैं. बता दें, बिपाशा बसु ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मंकी लव, मैं तुमसे प्यार करती हूं. मेरे मंकी, अभी और हमेशा, हर दिन, हर दिन और भी ज्यादा. सभी को वैलेंटाइन डे की बेस्ट विशेज.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति राज कुंद्रा के साथ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें इन दोनों की बॉन्डिंग साफ-साफ नजर आ रही है. फोटोज में दोनों अपने हाथ से दिल बनाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां शिल्पा शेट्टी दिल खोलकर हंसती हुई नजर आ रही हैं. वहीं शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है कि बॉयफ्रेंड, वैलेंटाइन, सौभाग्य से उनके लिए पति भी.

Advertisement

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. बता दें, सोनम कपूर एक फोटो में अपने पति के गले में हाथ डाले हुए दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में उनके पति सोनम को गोद में लिए हुए दिख रहे हैं. सोनम ने कैप्शन में लिखा है कि मैं हमेशा तुम्हारे लिए ग्रेटिट्यूड हूं, मेरा हमेशा का क्रश जो बिस्तर को पकड़ता है और कंबल चुरा लेता है. लेकिन मैं अभी भी तुम्हें ऑनलाइन शॉपिंग से ज्यादा प्यार करती हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : फूलों का गुलदस्ता हाथ में लिए नजर आए उदित नारायण, फिर हुए ट्रोल