![फूलों का गुलदस्ता हाथ में लिए नजर आए उदित नारायण, फिर हुए ट्रोल फूलों का गुलदस्ता हाथ में लिए नजर आए उदित नारायण, फिर हुए ट्रोल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/n1ucvv8g_u1_625x300_14_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Udit Narayan Latest: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) काफी समय से विवादों में चल रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने लाइव शो में एक फैन को किस किया था. जिसके बाद से सिंगर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. जहां बाद में सिंगर ने खुद को बेकसूर बताया था. हाल ही में उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर सिंगर फिर से ट्रोल हो रहे हैं. आखिर इस वीडियो में है क्या, चलिए आपको बताते हैं.
वीडियो हुआ वायरल
सिंगर उदित नारायण का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह फूलों का गुलदस्ता हाथ में लिए हुए पोज दे रहे हैं. बता दें, उदित नारायण का आउटफिट लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है. जहां उदित नारायण पैपराजी से बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं. सिंगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां यह वीडियो देखने के बाद लोग उनको लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स
यह वीडियो आने के बाद यूजर्स उनको लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह आदमी किस डे के दिन अपने शिकार पर निकला है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि उदित नारायण मीडिया से यह कहना चाहते हैं कि लेटेंट वालों को पकड़ो, मैंने इतना बड़ा कोई कांड भी नहीं किया है. एक यूजर ने तो उदित नारायण से दूरी बनाने की सलाह ही दे डाली. ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब उदित नारायण ने किसी को किस किया था. इससे पहले भी वह श्रेया घोषाल, करिश्मा कपूर, अलका याग्निक जैसी तमाम सिलेब्रिटीज को खुलेआम किस कर चुके हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर भी उदित नारायण को काफी बार ट्रोल किया गया.
यह भी पढ़ें : 'लवयापा' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, जानें अब तक का कलेक्शन