उर्वशी रौतेला ने मां मीरा रौतेला का जन्मदिन शाही अंदाज में मनाया, 24-कैरेट गोल्ड क्राउन...

Urvashi Rautela Latest: जन्मदिन की यह पार्टी किसी सपने से कम नहीं थी. आइकोनिक गगनचुंबी होटल से दिखाई देने वाले शानदार पैनोरमिक नजारों के बीच यह सेलिब्रेशन बेहद एलिगेंट और एक्सक्लूसिव नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Urvashi Rautela Latest: ग्लैमर और भव्यता का अनोखा संगम देखने को मिला जब बॉलीवुड दिवा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी मां मीरा रौतेला का जन्मदिन बेहद शाही अंदाज में मनाया. अभिनेत्री ने इस खास मौके को दुनिया के सबसे ऊंचे होटल में सेलिब्रेट किया, जिसने इस जश्न को लक्जरी और पारिवारिक प्रेम से भरपूर एक यादगार अनुभव बना दिया.

24-कैरेट सोने का क्राउन

जन्मदिन की यह पार्टी किसी सपने से कम नहीं थी. आइकोनिक गगनचुंबी होटल से दिखाई देने वाले शानदार पैनोरमिक नजारों के बीच यह सेलिब्रेशन बेहद एलिगेंट और एक्सक्लूसिव नजर आया. शाम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा एक अनोखा केक, जिस पर 24-कैरेट सोने का क्राउन सजा था, जो मीरा रौतेला के प्रति उर्वशी के सम्मान, प्रेम और उनके जीवन में रानी जैसे स्थान का प्रतीक था. अपने स्टारडम और भव्य सेलिब्रेशन के लिए मशहूर उर्वशी ने इस खास पल की झलकियां साझा कीं, जो देखते ही देखते फैन्स और मीडिया के बीच चर्चा का विषय बन गईं. शानदार डेकोर से लेकर रॉयल केक तक, हर छोटी-बड़ी चीज इस बात को बयां कर रही थी कि यह दिन कितना खास था. यह सिर्फ एक लग्जरी पार्टी नहीं, बल्कि एक बेटी की ओर से अपने सबसे बड़े सहारे के लिए दिल से दिया गया सम्मान था. मीरा रौतेला को उर्वशी हमेशा अपनी ताकत और प्रेरणा का स्तंभ मानती आई हैं, चाहे वह ब्यूटी पेजेंट्स का सफर हो या इंटरनेशनल सिनेमा तक की उनकी यात्रा. यह जन्मदिन समारोह इस बात की खूबसूरत याद दिलाता है कि शोहरत और चमक-दमक के पीछे, उर्वशी की दुनिया में परिवार सबसे ऊपर है.

आयोजन की तारीफ

जैसे ही इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हुईं, फैन्स ने न सिर्फ इस भव्य आयोजन की तारीफ की, बल्कि अपने माता-पिता के प्रति उर्वशी के प्रेम और सम्मान की भी सराहना की. एक बार फिर उर्वशी रौतेला ने साबित कर दिया कि जब बात अपनों को सेलिब्रेट करने की हो, तो वह उसे शाही अंदाज और पूरे दिल से करना पसंद करती हैं.

यह भी पढ़ें : 'कांतारा' फ्रेंचाइज ने दुनियाभर में 1300 करोड़ का आंकड़ा पार किया