Urvashi Dholakia Exclusive: जनवरी का महीना चल रहा है और इस महीने में काफी ऐसी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं, जिसका इंतजार दर्शक काफी बेसब्री से कर रहे हैं. दूसरी तरफ इस महीने आजाद (Azaad) और इमरजेंसी (Emergency) जैसी फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस में बनी सीरीज पॉवर ऑफ पांच (Power Of Paanch) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम होगी. इस मौके पर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने NDTV से बात की और सीरीज से जुड़ी कई बातों पर खुलकर चर्चा की.
आज भी लोग कोमोलिका कहते हैं
उर्वशी ने बात करते हुए कहा कि मेरा किरदार इतना फेमस हुआ कि अभी भी मैं कहीं भी सोशल प्लेस पर जाती हूं तो लोग मुझे कोमोलिका कहकर बुलाते हैं. वह किरदार इतना पावरफुल है कि लोग अभी भी उस किरदार को याद करते हैं. लोग मुझे उस नाम से पहचानते हैं और यह बहुत बड़ी बात है.
आज भी एकता कपूर के लिए इंटरव्यू
उर्वशी ने आगे हंसते हुए कहा कि आज भी मैं एकता कपूर की सीरीज के लिए इंटरव्यू दे रही हूं. आने वाले 20 सालों बाद भी आप बात करेंगे तो मैं एकता कपूर के लिए ही इंटरव्यू दे रही होंगी. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है, मैं दूसरे प्रोडक्शन हाउस के लिए भी काम करती हूं.
सीरीज में क्या है खास ?
उर्वशी ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक अलग ही शो है. मैं एक अलग ही किरदार में नजर आने वाली हूं. मैं दर्शकों को बहुत ही नेचुरल लुक में नजर आऊंगी. मेरा किरदार बहुत ही स्ट्रांग है. मैं अग्नि का किरदार निभा रही हूं, जो हरियाणवी कॉप है.
क्या अभी भी ऑडिशन देना पड़ता है?
उर्वशी ने आगे बात करते हुए कहा कि जब कोई भी नया शो बनता है, तो उसमें बहुत ज्यादा पैसा लगता है. कास्टिंग की अपनी एक प्रक्रिया होती है. जब तक मेकर्स को एक्टर पर पूरा विश्वास नहीं होता, तब तक ऑडिशन चलता है. लेकिन इस शो के लिए मेकर्स को मुझ पर पूरा विश्वास था. इसलिए मुझे ऑडिशन की जरूरत नहीं पड़ी.
यह होगा 'बिग बॉस 18' विनर
उर्वशी ने आगे बात करते हुए कहा कि अगर मैं बिग बॉस 18 के विनर की बात करूं तो मुझे लगता है कि इस बार करणवीर मेहरा शो को जीतने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज देंगे अपनी प्रस्तुति, अलग-अलग दिन होंगे कार्यक्रम