यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने एक्सेल एंटरटेनमेंट में हासिल की अहम हिस्सेदारी, पढ़ें पूरी खबर

Bollywood News: एक्सेल ने हमेशा नई तरह की कहानियां पेश की हैं और भारतीय सिनेमा व ओरिजिनल डिजिटल कंटेंट को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाया है. फिल्मों और डिजिटल कंटेंट के साथ-साथ एक्सेल का म्यूजिक में भी मजबूत अनुभव रहा है, खासकर म्यूजिकल ड्रामा में, जो भारतीय बाजार में बेहद पसंद किया जाने वाला और दुनिया भर में पहचाना जाने वाला जॉनर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Bollywood News: यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया (UMI) जो यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप (UMG) का हिस्सा है, ने आज बताया कि उसने भारत की जानी-मानी फिल्म और डिजिटल कंटेंट कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के तहत एक्सेल की कीमत 2,400 करोड़ रपये तय की गई है और UMI को इसमें 30% हिस्सेदारी मिलेगी. इस डील से UMI और एक्सेल के बीच नई पार्टनरशिप शुरू होगी, जिससे एक्सेल का काम आगे बढ़ेगा और भारत में UMI की मौजूदगी और मजबूत होगी.

ओरिजिनल डिजिटल कंटेंट 

एक्सेल ने हमेशा नई तरह की कहानियां पेश की हैं और भारतीय सिनेमा व ओरिजिनल डिजिटल कंटेंट को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाया है. फिल्मों और डिजिटल कंटेंट के साथ-साथ एक्सेल का म्यूजिक में भी मजबूत अनुभव रहा है, खासकर म्यूजिकल ड्रामा में, जो भारतीय बाजार में बेहद पसंद किया जाने वाला और दुनिया भर में पहचाना जाने वाला जॉनर है. एग्रीमेंट के तहत, UMG को एक्सेल के स्वामित्व या नियंत्रण वाले प्रोजेक्ट्स के लिए बनाए जाने वाले सभी भविष्य के ओरिजिनल साउंडट्रैक्स के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकार मिलेंगे. इस साझेदारी में एक खास एक्सेल म्यूजिक लेबल लॉन्च करना भी शामिल है, जिसे UMG दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूट करेगा. इसके अलावा यूनिवर्सल म्यूजिक पब्लिशिंग ग्रुप एक्सेल का एक्सक्लूसिव म्यूजिक पब्लिशिंग पार्टनर बनेगा, जिससे मौजूदा UMG और UMI आर्टिस्ट्स और उनके क्रिएशंस को एक्सेल की भविष्य की प्रोडक्शन्स में शामिल करने के नए मौके मिलेंगे.

चेयरमैन और सीईओ

देवराज सान्याल, यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया और साउथ एशिया के चेयरमैन और सीईओ और अफ्रीका, मिडल ईस्ट और एशिया में स्ट्रेटेजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इस समझौते के तहत एक्सेल एंटरटेनमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे. वहीं, एक्सेल के फाउंडर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर आगे भी क्रिएटिव दिशा और कंटेंट से जुड़े फैसलों को तय करेंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट के फाउंडर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा कि भारतीय एंटरटेनमेंट की दुनिया लगातार बढ़ रहा है, और यह सही समय है कि हम दुनिया भर में अच्छी पार्टनरशिप करें. हम UMG के साथ हाथ मिलाने को लेकर बहुत खुश हैं और मानते हैं कि यह एक क्रिएटिबलव और बदलाव लाने वाला कदम होगा, जो म्यूजिक, फिल्म और नए फॉर्मैट्स में आर्टिस्ट्स और उनके काम के लिए नए मौके देगा. साथ में हमारा मकसद है कि हमारी सांस्कृतिक कहानियों को पूरी दुनिया तक पहुँचाया जाए.

यह भी पढ़ें : 'द केरल स्टोरी 2' को मिली रिलीज डेट, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Topics mentioned in this article