'मैजिकल वॉलेट' में दिखेगा दो हजार साल पुराना बनारस, हुआ पोस्टर लांच

IFFI Goa: अगर पोस्ट की बात करें तो इसमें संजय मिश्रा बनारस के घाट की सीढ़िया पर खड़े नजर आ रहे हैं. साथी ही हाथ में नोटों से भरा वॉलेट लिए हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे जिम्मी शेरगिल और आंचल सिंह उनकी तरफ दौड़ते हुए दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

IFFI Goa: जुड़ाव को आगे बढ़ाते हुए मैजिकल वॉलेट बनारस (Violet Varanas) की आध्यात्मिक और रहस्यमय पृष्ठभूमि में रची एक नई कथा प्रस्तुत करती है. फिल्म मैजिकल वॉलेट का  फिल्म बाजार, गोवा में निर्देशक नितिन कुशवाहा, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हिफाजत अली और को-प्रोड्यूसर गौरव डागर की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. जिमी शेरगिल, संजय मिश्रा आंचल सिंह और इश्तियाक खान के साथ यह फिल्म बनारस में सेट एक अनोखी कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगी.

पोस्टर में क्या है खास? 

अगर पोस्ट की बात करें तो इसमें संजय मिश्रा बनारस के घाट की सीढ़िया पर खड़े नजर आ रहे हैं. साथी ही हाथ में नोटों से भरा वॉलेट लिए हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे जिम्मी शेरगिल और आंचल सिंह उनकी तरफ दौड़ते हुए दिख रहे हैं. जबकि इश्तियाक खान की उलझन भरी अभिव्यक्ति पोस्टर में हल्की-फुल्की हास्य-रस की झलक जोड़ती है. गंगा किनारे का दृश्य, मंदिरों की आकृतियां और ढलती शाम के रंग इस पोस्टर को एक रहस्यमय गहराई देते हैं.

प्रोड्यूसर ने क्या कहा? 

निर्देशक नितिन कुशवाहा ने कहा कि मेरे लिए यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म ही नहीं बल्कि बनारस की एक अनुभूति है. यहां एक शहर खुद एक किरदार बन जाता है. उसकी आत्मा कहानी के हर फ्रेम में महसूस होती है. फिल्म बाजार में हमारा पोस्टर लॉन्च होना हमारे लिए बहुत खास पड़ाव है. नरेश एंड ब्रदर्स के बैनर तले बनी और गौरव डागर, कलाकार्स एंटरटेनमेंट द्वारा को-प्रोड्यूस की गई मैजिकल वॉलेट भावनाओं, रहस्य और बनारस की सांस्कृतिक पहचान को मिलाकर एक अलग तरह का सिनेमा दर्शकों को देखने को मिलेगा. गोवा बाजार में पोस्टर लांच ने फिल्म की आधिकारिक घोषणा के लिए एक सशक्त और इंडस्ट्री प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और यह अगले साल अक्टूबर तक सिनेमागृह में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 'The Family Man 3' के को-स्टार जयदीप अहलावत को मनोज बाजपेयी का सलाम

Topics mentioned in this article