'सारे जहां से अच्छा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, चक्रव्यूह में फंसे दिखेंगे प्रतीक गांधी

Pratik Gandhi: सीरीज का ट्रेलर नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
pratik gandhi

Pratik Gandhi: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच में खास जगह बनाई है. प्रतीक गांधी फिल्मों और सीरीज में गंभीर किरदार निभाते हुए नजर आए. उनको कुछ फिल्मों मे कॉमेडी करते हुए भी देखा गया है.  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब प्रतीक गांधी अपनी आने वाली सीरीज सारे जहां से अच्छा (Saare Jahan Se Acha) को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां एक्टर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. 

यूट्यूब पर हुआ रिलीज

सीरीज का ट्रेलर नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है. ट्रेलर में प्रतिक गांधी अधिकारी विष्णु शंकर के किरदार में नजर आए हैं. जो अपने मिशन को लेकर पाकिस्तान की सीमा पार करते हैं. शुरुआत में वह काफी शांत दिखते हैं लेकिन धीरे-धीरे उनकी समझदारी सामने आती है. बाद में वह मुसीबत में जाते हुए दिखते हैं. इस सीरीज में आपको एक्शन, सस्पेंस सब कुछ दिखाई देगा. आपको ट्रेलर आखरी तक बांध कर रखेगा. आपको ट्रेलर में आखरी तक सस्पेंश नजर आएगा.

Advertisement

थ्रिलर ड्रामा सीरीज

यह थ्रिलर ड्रामा सीरीज है. जिसमें साल 1970 के राजनीतिक और सामाजिक जैसी चीजों की कहानी दिखाई जाएगी. आपको इसमें देशभक्ति, जासूसी, बलिदान जैसे विषय भी दिखाई देंगे. प्रतीक के साथ सीरीज में सनी हिंदुजा, कृतिका कामरा, रजत कपूर, अनूप सोनी जैसे तमाम बड़े एक्टर्स नजर आएंगे. प्रतीक के फैंस उनको इस सीरीज में देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. वैसे तो प्रतीक गांधी ने काफी बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए थे. लेकिन उनको असली पहचान सीरीज स्कैम 1992 से मिली थी. सीरीज सोनीलिव पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज के रिलीज होने के बाद प्रतीक गांधी ने बॉलीवुड में एक खास जगह बना ली और लगातार एक से एक बड़ी फिल्म कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पुष्पा निर्देशक सुकुमार ने बेटी सुकृति वेणी बांद्रेड्डी की नेशनल अवॉर्ड जीत पर जताई खुशी

ये भी पढ़ें: तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं दिव्या दत्ता, कहा-'नेतृत्व और नियंत्रण.. '