2025 के टॉप न्यूजमेकर, जिन्होंने इंडस्ट्री हिला दी

Bollywood Celebrities In 2025: आमिर खान के लिए 2025 बेहद खास रहा. सितारे जमीन पर जैसी दिल छू लेने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के जरिए उन्होंने खास तौर से सक्षम बच्चों की जिंदगी को बेहद संवेदनशील तरीके से पर्दे पर दिखाया और 10 नए कलाकारों को मौका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
bollywood news

Bollywood Celebrities In 2025: साल 2025 ने जैसे स्टारडम की परिभाषा ही बदल दी है. इस साल कुछ ऐसे नाम सामने आए जिन्होंने बड़े-बड़े OTT ऑफर ठुकराकर नई सोच की शुरुआत की. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, टीवी के आइकॉनिक शोज को फिर से जिंदा किया और दिग्गजों के साथ ग्लोबल पॉडकास्ट लॉन्च किए. इन न्यूजमेकर्स ने सिर्फ सुर्खियां नहीं बटोरीं, बल्कि पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का रुख बदल दिया. उन्होंने साबित किया कि असली असर बोल्ड फैसलों और बिना समझौते की सच्चाई से आता है.

आमिर खान

आमिर खान के लिए 2025 बेहद खास रहा. सितारे जमीन पर जैसी दिल छू लेने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के जरिए उन्होंने खास तौर से सक्षम बच्चों की जिंदगी को बेहद संवेदनशील तरीके से पर्दे पर दिखाया और 10 नए कलाकारों को मौका दिया. आमिर ने आसान रास्ता चुनने के बजाय सिनेमा के साथ खड़े रहने का फैसला किया और कथित तौर पर 120 करोड़ रुपये की OTT डील ठुकरा दी. इसके बाद फिल्म को थिएटर के समर्थन में यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जिसकी काफी चर्चा हुई. अगस्त 2025 में उन्होंने कुली में एक खास कैमियो भी किया. 

दीपिका पादुकोण

2025 में दीपिका पादुकोण सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने सेट से बाहर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई. इस साल वह LVMH प्राइज 2025 की जूरी सदस्य बनीं और इस तरह ग्लोबल फैशन की सबसे अहम दुनिया का हिस्सा बन गईं. इसके साथ ही उन्हें भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर भी नियुक्त किया गया. जिससे उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सालों से की जा रही अपनी आवाज को एक ठोस पहचान दी. इस दौरान दीपिका ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की जैसे समाज में मौजूद झिझक, काम और निजी जीवन के बीच संतुलन और योग व ध्यान को मानसिक देखभाल का हिस्सा बनाना.

यामी गौतम

यामी गौतम के लिए 2025 बेहद शानदार साल रहा. नवंबर 2025 में आई कोर्टरूम ड्रामा हक में उन्होंने शाह बानो केस से प्रेरित किरदार निभाया, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब सराहा. इससे पहले फरवरी 2025 में रिलीज हुई ओटीटी फिल्म धूम धाम में भी वह नजर आई थीं. जिसे भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इन दोनों प्रोजेक्ट्स ने मिलकर यामी को एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इस पीढ़ी की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. और कई लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस को नेशनल अवॉर्ड के काबिल बताया.

Advertisement

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने 5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर के साथ साल की सबसे बड़ी सफलता दी, और फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने एक बार फिर उनके स्टारडम को मजबूत किया और उनकी बेहतरीन रेंज को साफ दिखाया. धुरंधर 2 की तैयारी के साथ रणवीर ने साबित कर दिया कि वह अपनी पीढ़ी के सबसे शानदार अभिनेता क्यों माने जाते हैं. फिल्मों के अलावा रणवीर ने अपने बिजनेस सफर को भी आगे बढ़ाया सुपरयू  और प्रीमियम स्पिरिट ब्रांड्स लॉन्च किए और आगे कई बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइनअप भी तैयार है. सबसे खास बात यह रही कि 2025 में नेशनल लेवल पर और इंटरनेशनल में भी रणवीर सिंह का नाम जहां-जहां जुड़ा, वहां रिकॉर्ड टूटते चले गए. 

हर्षवर्धन राणे

हर्षवर्धन राणे इस साल खूब सुर्खियों में रहे. वैलेंटाइन वीक के दौरान सनम तेरी कसम की री-रिलीज ने जबरदस्त कलेक्शन किया और करीब 50 करोड़ रुपये जुटाकर 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली री-रिलीज बन गई. इसके साथ ही हर्षवर्धन ने एक्टिंग के साथ पढ़ाई को भी बराबर महत्व दिया और साइकोलॉजी (ऑनर्स) में मास्टर्स की पढ़ाई शुरू की, जिसे लोगों ने काफी सराहा. साल को और मजबूत बनाते हुए उनकी नई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत भी थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने 2025 में भारतीय टेलीविजन पर ऐतिहासिक वापसी की. उन्होंने 25 साल पहले एक मिसाल बन चुके शो को फिर से जिंदा किया और क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दोबारा तुलसी के रूप में लौटीं. इस वापसी के साथ वह टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सितारों में शामिल हो गईं और सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने ऐसा सांस्कृतिक पल रचा जिसने हर उम्र के दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़ दिया. शो ने रिकॉर्ड व्यूअरशिप दर्ज की और पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया.

आदित्य धर

आदित्य धर की धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया और रिलीज के बाद लंबे समय तक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचती रही. मजबूत कहानी, असरदार डायलॉग और भरोसेमंद डायरेक्शन ने फिल्म को अलग पहचान दी. धुरंधर के साथ आदित्य धर ने दिखा दिया कि वह बड़े पैमाने की फिल्म को समझदारी और मजबूती के साथ संभाल सकते हैं. इस फिल्म की कामयाबी ने उन्हें साल के सबसे प्रभावशाली डायरेक्टर्स में शामिल कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने मजेदार अंदाज में बताई 'इक्कीस' की नई रिलीज डेट