Tisca Chopra Exclusive: 'मैं फिल्में खुद डायरेक्ट करूंगी और उनमें ही एक्टिंग करूंगी..', ऐसा क्यों कहा?

Tisca Chopra With NDTV: एक्ट्रेस ने कहा कि हमने पहले 3 फिल्मों पर काम किया. जिसमें फिल्म रूबरू को मैंने डायरेक्ट किया था. यह कोविड काल की बात है, उस वक्त हम सोच रहे थे कि इस फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा? 'साली मोहब्बत' की कहानी हमने साल 2019 में लिखी थी.Exclusive Interview

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Tisca Chopra With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) आज के समय किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. क्योंकि उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में एक से एक बड़ी फिल्मों में काम किया है. टिस्का का काम सबसे ज्यादा फिल्म तारे जमीन पर में सराहा गया था. फिल्म में उन्होंने एक मां का किरदार निभाया था. अब टिस्का इन दिनों अपनी फिल्म साली मोहब्बत (Saali Mohabbat) को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म से उन्होंने बतौर डायरेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया. फिल्म को मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने NDTV से बात की और अपनी राय रखी.

'हमने 3 फिल्में बनाई'

एक्ट्रेस ने कहा कि हमने पहले 3 फिल्मों पर काम किया. जिसमें फिल्म रूबरू को मैंने डायरेक्ट किया था. यह कोविड काल की बात है, उस वक्त हम सोच रहे थे कि इस फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा? 'साली मोहब्बत' की कहानी हमने साल 2019 में लिखी थी. जिसके बाद कोविड आ गया, इस फिल्म पर लगातार काम चलता रहा. हालांकि मैं इस फिल्म में एक्टिंग करना चाहती थी. लेकिन मैं जिससे भी बात करती, वो कहते कि आपको इस फिल्म को डायरेक्ट करना चाहिए. इसके बाद मनीष मल्होत्रा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया.

'मेरा डिसीजन सही रहा'

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने जो फिल्म को डायरेक्ट करने का डिसीजन लिया, वह सही रहा. अगर 'साली मोहब्बत' की बात करूं तो इस फिल्म में कोई भी वाइट और ब्लैक नहीं है, इसमें आपको काफी शेड्स दिखाई देंगे. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमारा गलत विचार है कि फिल्म बड़े एक्टर्स से ही चलती है. बड़े एक्टर्स उसमें नूर ला सकते हैं, लेकिन इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. बस मैं इतना कह सकती हूं कि दर्शक फिल्म की कहानी देखने आते हैं. अगर फिल्म की कहानी में दम है तो फिल्म चलती है.

'मैं अपनी फिल्मों में ही एक्टिंग करूंगी'

टिस्का ने आगे कहा कि मैं फिल्म डायरेक्टर इसलिए बनी हूं, जिससे मैं अपनी फिल्मों में एक्टिंग कर सकूं. शबाना जी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अच्छे रोल नहीं लिखे जाते, तब मुझे लगा कि शबाना जी को मनपसंद किरदार नहीं मिलते. मैंने सोचा कि मैं खुद फिल्में डायरेक्ट करूंगी और उनमें ही एक्टिंग करूंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : क्या रवि दुबे-सरगुन मेहता के लिए साल 2025 लकी साबित हुआ?