विज्ञापन

क्या रवि दुबे-सरगुन मेहता के लिए साल 2025 लकी साबित हुआ?

Ravi Dubey And Sargun Mehta: यूट्यूब के लंबे फॉर्मेट वाले कंटेंट में कदम रखते हुए, उनके पहले शो हाले दिल ने बेहतरीन एंगेजमेंट हासिल किया और डिजिटल स्टोरीटेलिंग का एक नया मानक स्थापित किया.

क्या रवि दुबे-सरगुन मेहता के लिए साल 2025 लकी साबित हुआ?
bollywood news

Ravi Dubey And Sargun Mehta: साल 2025 रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) के लिए एक महत्वपूर्ण साल साबित हुआ. अपनी प्रोडक्शन कंपनी ड्रीमनियाटा ड्रामा के जरिए दोनों ने अलग-अलग क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन किया और नए दर्शक रुझान भी बनाए.

पंजाबी सिनेमा की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘सौखण सौखाणे'

ड्रीमनियाटा की बड़ी रिलीज 'सौखण सौखाणे' 2025 की पंजाब की सबसे  ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, जिससे दोनों का क्षेत्रीय सिनेमा में प्रभाव और मजबूत हुआ.

ड्रीमनियाटा की यूट्यूब लंबी-फॉर्मेट में बड़ी एंट्री

यूट्यूब के लंबे फॉर्मेट वाले कंटेंट में कदम रखते हुए, उनके पहले शो हाले दिल ने बेहतरीन एंगेजमेंट हासिल किया और डिजिटल स्टोरीटेलिंग का एक नया मानक स्थापित किया.

टीवी पर भी मजबूत मौजूदगी

डिजिटल के साथ-साथ ड्रीमनियाटा ने टीवी पर भी अपनी पकड़ बनाए रखी और ऐसे शो दिए जिन्होंने लगातार अच्छी टीआरपी और दर्शक समर्थन पाया.

‘फना कर दे' ने उनके म्यूजिक पोर्टफोलियो को और मजबूत किया

‘वे हानियां' के बाद, इस जोड़ी ने फना कर दे रिलीज किया, जिससे ड्रीमनियाटा की मौलिक संगीत दुनिया में मौजूदगी और बढ़ गई.

‘रामायण' में रवि की कास्टिंग

नमित मल्होत्रा की रामायण में लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे की पुष्टि उद्योग की बड़ी खबर रही और उनके अभिनय करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव भी.

सरगुन का डबल ब्लॉकबस्टर असर

एक लीड एक्ट्रेस के रूप में सरगुन मेहता ने सरबला जी और सौखण सौखाणे 2 जैसी दो बड़ी हिट्स दीं, जिससे उनकी बॉक्स ऑफिस पकड़ और मजबूत हुई. अगर रवि और सरगुन की बात करें तो इन दोनों ने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी. दोनों ने टीवी के काफी सीरियल्स किए. एक्ट्रेस इन दिनों पंजाब इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. दूसरी तरफ एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए. जिसमें वह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह के 15 साल के करियर के वो यादगार किरदार, जानें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close