'किस किसको प्यार करूं 2' में दिखेगी ये पंजाबी एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 : रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान पारुल ने कहा कि उन्हें लगता है जैसे उनकी मेहनत का हर छोटा कदम अब एक सुंदर इनाम में बदल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kapil sharma

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 : बॉलीवुड एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ गया है. जिसमें कपिल शर्मा कॉमेडी अंदाज में नजर आ रहे हैं. जहां फिल्म में कपिल शर्मा के साथ चार एक्ट्रेस रोमांस करती हुई नजर आएंगी. हाल ही फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पारुल गुलाटी (Parul Gulati) ने फिल्म के बारे में काफी कुछ कहा.

एक्ट्रेस ने ये कहा

रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान पारुल ने कहा कि उन्हें लगता है जैसे उनकी मेहनत का हर छोटा कदम अब एक सुंदर इनाम में बदल गया है. इतने वर्षों में उन्होंने कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम किया. लेकिन थिएटर्स में फिल्म रिलीज होना हर एक्टर का सपना होता है. जिंदगी जैसे अब एक चक्र पूरा कर चुकी है. इतने सालों में बहुत कुछ किया लेकिन बड़ी स्क्रीन पर खुद को देखना हर कलाकार के लिए जादुई पल होता है. इस बार यह जादू और भी खास है क्योंकि मेरे लिए इस फिल्म में कपिल शर्मा हैं. जो अपनी कॉमेडी और टाइमिंग के लिए पूरी देश में जाने जाते हैं.

'यह बेहद खास'

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरे लिए कई मायनों में यह बेहद खास है. मैं पहली बार कॉमेडी की दुनिया में कदम रख रही हूं और इस अनुभव को लेकर बहुत उत्साहित भी हूं. मैं इस फिल्म के जरिए सीखने और जीने के नए तरीके दर्शकों को दिखाने जा रही हूं. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक नया अध्याय है जो मेरे करियर की दिशा को और ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा. बता दें, इस फिल्म को रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

Advertisement