कल ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और शोज, जानें क्या होगा खास

Fims And Series On OTT: शो स्पेशल ऑप्स 2 कल यानी 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है. इस सीरीज में आपको के. के मेनन, प्रकाश राज, विनय पाठक जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fims And Series On OTT

Fims And Series On OTT: जुलाई 2025 (July 2025) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार रहा है. क्योंकि इस महीने काफी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. जिसमें निकिता रॉय (Nikita Roy) जैसी फिल्म का नाम शामिल है. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी इस हफ्ते काफी फिल्में और शोज रिलीज होने वाले हैं.  जिनका दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2)

शो स्पेशल ऑप्स 2 कल यानी 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है. इस सीरीज में आपको के. के मेनन, प्रकाश राज, विनय पाठक जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इस शो का सीजन फर्स्ट का सुपरहिट हुआ था. जिसके बाद अब सीजन 2 दर्शकों के बीच में धूम मचाने के लिए आ रहा है.

कुबेरा (Kuberaa)

यह एक तेलुगू क्राईम ड्रामा शो है जो की 18 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम अमेजन पर रिलीज होने जा रहा है. इस शो में आपको धनुष और रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आएंगे. बता दें, धनुष और रश्मिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं.

भैरावम (Bhairavam)

यह एक तेलुगू एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 18 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आपको साई श्रीनिवास, नारा रोहित जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. वैसे भी इन दिनों साउथ फिल्मों का क्रेज बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

वीर दास (Vir Das)

वीर दास का कॉमेडी शो वीर दास फुल वॉल्यूम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. जहां आपको कॉमेडी से भरपूर ड्रामा मिलने जा रहा है. अगर आप कॉमेडी के दीवाने हैं तो इस शो ओटीटी प्लेटफार्म पर जरूर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘120 बहादुर' ने हॉलीवुड की स्नो बिजनेस टीम से मिलाया हाथ, 'हैरी पॉटर' से लेकर 'एक्स-मैन' फिल्मों के लिए कर चुकी है काम

Advertisement