स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, जानें

Films And Series On OTT: अंधेरा एक हॉरर सीरीज है जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज की कहानी में आपको एक लापता लड़की दिखाई देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Films And Series On OTT

Films And Series On OTT: इस साल स्वतंत्रता दिवस पर वॉर 2 (War 2) और कुली (Coolie) जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) भी इस बार दर्शकों के लिए धमाकेदार फिल्में और सीरीज लेकर आ रहा है. जिनको आप अपने परिवार के साथ घर बैठे देख सकते हैं और उनका आनंद उठा सकते हैं. इनमें आपको एक्शन और हॉरर का तड़का लगता हुआ नजर आएगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में कौन सी फिल्में और सीरीज दर्शकों को ओटीटी पर देखने के लिए मिलेंगी.

अंधेरा (Andhera)

अंधेरा एक हॉरर सीरीज है जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज की कहानी में आपको एक लापता लड़की दिखाई देगी. जिसका केस इंस्पेक्टर कल्पना कदम सुलझाने की कोशिश करता है. इस सीरीज में आपको आठ एपिसोड दिखाई देंगे. अगर आप हॉरर सीरीज के दीवाने हैं तो घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

तेहरान (Tehran)

जॉन इब्राहिम की यह फिल्म 15 अगस्त के एक दिन पहले 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आपको राजनीतिक साजिश देखने के लिए मिलेगी. इस फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय पुलिस अधिकारी की कहानी को दिखाया जाएगा. जो अंतरराष्ट्रीय साजिशों में फंस जाता है. इस फिल्म में जॉन इब्राहिम के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा अहम किरदार में नजर आने वाली हैं.

सारे जहां से अच्छा (Saare Jahan Se Accha)

प्रतीक गांधी की यह सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. यह एक भारतीय जासूस की कहानी है. जो मिशन में सीमा पार करके दुश्मन के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने की कोशिश करता है. यह सीरीज आपको देशभक्ति की भावना जगा देगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'निशांची' का पहला गाना ‘डियर कंट्री' कल होगा रिलीज