‘वध 2’ का ट्रेलर रिलीज, नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की दमदार जोड़ी ने रचा थ्रिलर का माहौल

Vadh 2 Latest: ट्रेलर में कलाकारों की अदाकारी बेहद गंभीर और सच्ची नजर आती है, जो फिल्म की भावनात्मक तीव्रता को मजबूती से सामने रखती है. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के साथ-साथ ‘वध 2’ में कई और दमदार कलाकार भी दिखाई देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Vadh 2 Latest: थ्रिलर फिल्म वध 2 (Vadh 2) का ट्रेलर आज रिलीज किया गया. संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर इस फिल्म का निर्देशन जसपाल सिंह संधू ने किया है. ट्रेलर में रोमांच के साथ-साथ गहरे भावनात्मक टकराव को भी दिखाया गया है, जबकि फिल्म की केंद्रीय घटना को रहस्य बनाए रखा गया है. 

गंभीर और सच्ची नजर आती

ट्रेलर में कलाकारों की अदाकारी बेहद गंभीर और सच्ची नजर आती है, जो फिल्म की भावनात्मक तीव्रता को मजबूती से सामने रखती है. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के साथ-साथ ‘वध 2' में कई और दमदार कलाकार भी दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग की प्रोडक्शन कंपनी लव फिल्म्स ने किया है. फिल्म के कलाकारों में कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला और नए कलाकारों में अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी शामिल हैं.  फिल्म को लेकर लेखक-निर्देशक जसपाल सिंह संधू का कहना है कि ‘वध 2' को इस तरह तैयार किया गया है कि दर्शकों को मजबूत कहानी और स्पष्ट किरदारों के साथ एक गहरा अनुभव मिले. उन्होंने कहानी कहने के स्तर को पहले से आगे बढ़ाया है, ताकि दर्शकों को एक परतदार थ्रिलर-मिस्ट्री देखने को मिले. ट्रेलर फिल्म की उस नैतिक रूप से जटिल दुनिया की झलक दिखाता है, जहां सच और झूठ की सीमा साफ़ नहीं होती. 

सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही

फिल्म वध 2 को लेकर दर्शकों का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं है. यह रहस्यमयी थ्रिलर 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दमदार कहानी, मजबूत किरदारों और सस्पेंस से भरपूर कथानक के साथ ‘वध 2' दर्शकों को एक अलग और गहन सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है. ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर उत्सुकता और उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें : रिपब्लिक डे पर ‘बॉर्डर 2' का शानदार प्रदर्शन, 177 करोड़ का नेट कलेक्शन