कोलकाता में होगा 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज, विवेक अग्निहोत्री ने खुद बताया

The Bengal Files: हाल ही में डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कहां रिलीज किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Bengal Files

The Bengal Files: फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी यह काफी कॉन्ट्रोवर्सी में चल रही है. इन दिनों विवेक फिल्म का प्रमोशन अमेरिका में कर रहे हैं. वह अलग-अलग शहरों में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर आयोजित करने जा रहे हैं. इस बीच डायरेक्टर ने एक बड़ा ऐलान किया है.

वीडियो किया शेयर

हाल ही में डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कहां रिलीज किया जाएगा. उन्होंने वीडियो में पश्चिम बंगाल सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कुछ नेताओं ने विवेक अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और यह आरोप लगाया है कि फिल्म के कंटेंट में विवादित चीजें दिखाई गई हैं. जवाब में फिल्म मेकर ने कोर्ट की तरफ रुख किया है. फिलहाल हाई कोर्ट ने सभी एफआईआर रोक लगा दी है.

Advertisement

सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाया

विवेक ने वीडियो में सताधारी पार्टी पर भी आरोप लगाया और कहा है कि फिल्म को रोकने और सच सामने ना लाने की कोशिश की जा रही है. द बंगाल फाइल्स को देश की सबसे अहम फिल्म बताया है. जो भारत के इतिहास में एक बहुत ही गहरी और छुपे हुए सच को सामने लाएगा. विवेक ने आगे यह भी बताया है कि मेरे खिलाफ फिल्म बनाने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने कई एफआईआर दर्ज की है. माननीय हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. वह हमें चुप क्यों कराना चाहते हैं? सच से इतना क्यों डर लग रहा है. मैं चुप नहीं रहूंगा, कृपया देखें और शेयर करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मोनाली ठाकुर का 'एक बार फिर' का टीजर रिलीज, गायिका ने विश्वासघात पर की बात