The Sabarmati Report : 10 करोड़ कमाने में भी छूटे पसीने, Box Office पर रहा बुरा हाल 

The Sabarmati Report Latest: जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, उस वक्त लग रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Sabarmati Report Latest

The Sabarmati Report Latest:  विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) के बाद द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) से बड़े पर्दे पर लौटे हैं. यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित सच्ची घटना पर बनी है. बीते दिनों यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को लोगों से अच्छे रिव्यू मिले हैं लेकिन बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म का प्रदर्शन बेहद फीका रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन से ज़्यादा हो चुके हैं.... और फिल्म के लिए 10 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं अब तक का कलेक्शन.

अब तक की कमाई

जब फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था.... तब तो देखकर लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शुरुआत से ही फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कम रहा. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जैसे बड़े नेताओं ने इसकी तारीफ की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर नहीं दिखा.

Advertisement
पहले दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपये और तीसरे दिन लगभग 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक यानी 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 8.57 करोड़ रुपये के आसपास है. फिल्म को 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में भी मुश्किलें हो रही हैं.

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री

द साबरमती रिपोर्ट को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने इसकी घोषणा की और एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बातचीत भी की. हालांकि, टैक्स फ्री होने से फिल्म को आने वाले दिनों में कितना फायदा होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा... लेकिन फिलहाल तो फिल्म को 10 करोड़ कमाने में भी पसीने छूट गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Tia Bajpai Exclusive Interview: जल्द आ रही है 'हॉन्टेड 2', एक्ट्रेस ने बताया फिल्म में क्या होगा खास?

Advertisement