Ram Charan Latest: राम चरण (Ram Charan) की आने वाली फिल्म पेड्डी (Peddi) को लेकर बढ़ती उत्सुकता के बीच अब इसका पहला गाना चिकिरी-चिकिरी रिलीज हो गया है. इस गाने के लिए फैन्स का जोश पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा था. राम चरण ने पहले ही इसका पोस्टर और एक छोटा वीडियो शेयर कर गाने की एक झलक दिखाई थी. इससे लोगों में जबरदस्त उत्साह बना रहा और अब इंतजार खत्म चिकिरी-चिकिरी सामने आ चुका है.
पहला गाना रिलीज हो गया
फिल्म पेड्डी का पहला गाना चिकिरी-चिकिरी रिलीज हो गया है और ये गाना वाकई दिलचस्प है. खासतौर पर इसका अनोखा शब्द चिकिरी. पूरे गाने में विज़ुअल्स इतने खूबसूरत हैं कि इसे साल के सबसे शानदार मेलोडी ट्रैक्स में गिना जा सकता है. म्यूजिक के जादूगर ए.आर. रहमान ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है और म्यूजिक में जादू भर दिया है. अगर यह सिर्फ पेड्डी की एक झलक है, तो साफ है कि फिल्म क्वालिटी और क्रिएटिविटी दोनों में बेहतरीन साबित होने वाली है. राम चरण जहां कमाल लग रहे हैं, वहीं इसका हुक स्टेप भी उतना ही शानदार है. यह ऐसा फुट-टैपिंग नंबर है जो यकीनन दर्शकों के दिमाग में बस जाएगा. मोहित चौहान की सुरीली आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है, जिससे यह एक बेहतरीन म्यूजिकल ट्रैक बन गया है.
फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया
टीजर वाकई कमाल का था, जिसमें हमने राम चरण को उनका सिग्नेचर बैटिंग शॉट करते हुए देखा था, जो इस गाने में भी दिखता है. उस झलक ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया था और अब गाना उस उम्मीद पर पूरा उतरता है. निर्देशक बुच्ची बाबू सना की फिल्म पेड्डी को एक रस्टिक इमोशनल ड्रामा बताया जा रहा है. यह फिल्म राम चरण के करियर की सबसे इंटेंस भूमिकाओं में से एक मानी जा रही है. इसके बड़े पैमाने, शानदार कास्ट और ए.आर. रहमान के संगीत ने पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है. यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ें: ‘एकाकी' से लेकर ‘दिल्ली क्राइम 3' तक, थ्रिलर जो बनाएगा आपका नवंबर स्पेशल