मॉडर्न लव स्टोरी वाला ओल्ड स्कूल रोमांस ‘दो दीवाने शहर में’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Bollywood News: फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. दर्शकों के लिए बड़ा दिलचस्प होगा जब फैंस इनको स्क्रीन पर देखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Bollywood News: जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शन्स लेकर आए हैं अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा दो दीवाने सहर में (Do Deewane Seher Mein) का फर्स्ट लुक और वो भी एकदम अनोखे अंदाज में. यह फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी फिर से सामने लाने का वादा करती है. इसका ऐलान भी बड़ा ही क्रिएटिव है, जिसमें एनीमेशन वाला ट्रीटमेंट, स्टाइलिश कास्ट का खुलासा और जो म्यूजिक है, वो इसे और भी खास बना देता है.

फिल्म में देखने के लिए बेताब

फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. दर्शकों के लिए बड़ा दिलचस्प होगा जब फैंस इनको स्क्रीन पर देखेंगे. दर्शक भी इन दोनों की केमिस्ट्री को फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं. जिसे इस साल की सबसे दिल छू लेने वाली जोड़ी में से एक बताया जा रहा है. वैलेंटाइन वीक के आसपास, यह फिल्म प्यार के मौसम को एक प्यारी लव स्टोरी के साथ सेलिब्रेट करेगी. कहानी ऐसी है जैसे कोई पारी झप्पी, सादी, दिल को छू लेने वाली और पूरी तरह से सच्ची.  सिद्धांत और मृणाल की खूबसूरत जोड़ी कहानी में एक प्यारी मिठास लाती है, जिससे फिल्म की दुनिया अपनी सी लगने लगती है. 'दो दीवाने शहर में' एक ऐसी लव स्टोरी है जो पुरानी यादों जैसी लगे, फिर भी नई लगे. इसे अगले साल की सबसे प्यारी और दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कहानी में से एक माना जा रहा है, जो लंबे समय से सिनेमाघरों में नहीं देखी गई मोहब्बत वापस लाती है.

मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी

जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस पेश कर रहे हैं ‘दो दीवाने शहर में', जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इस खूबसूरत रोमांटिक फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है, जबकि इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, टॉप 12 में भी जगह नहीं बना पाईं भारत की मनिका विश्वकर्मा

Advertisement