Kantara: Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है और कहना गलत नहीं होगा कि यह आते ही दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी है. फिल्म ने जबरदस्त रिव्यू और शानदार वर्ड ऑफ माउथ के साथ ओपनिंग की है. यह फिल्म दशहरा के शुभ अवसर पर रिलीज हुई है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है. इसी खुशी में मेकर्स ने चामुंडी दशहरा का जश्न भी मनाया है.
पोस्टर शेयर किया
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांतारा: चैप्टर 1 के मेकर्स ने फिल्म की प्रिंसेस कणकावती के रूप में रुक्मिणी वसंत का आकर्षक पोस्टर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इस पावन चामुंडी दशहरा पर ईश्वरीय आशीर्वाद हम सभी का मार्गदर्शन करें, सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही डिवाइन ब्लॉकबस्टर को देखें. कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है.
फिल्म का कलेक्शन
फिल्म को रिलीज हुए अभी एक दिन ही हुआ हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने गुरुवार को दशहरे के मौके पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म कही जाने लगी है. अब आने वाले समय में पता चला आएगा कि इस फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंच पाता है. बता दें, इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. जहां ऋषभ के किरदार ने फिल्म में जान डाल दी है.
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली: द एपिक' से जुड़ा दिलचस्प अपडेट आया सामने, पढ़ें पूरी खबर