Taare Zameen Par: एक बार फिर स्क्रीन पर साथ आए आमिर खान और दर्शील सफारी, जानिए क्या है मामला?

एक इवेंट के दौरान आमिर खान 'तारे ज़मीन पर' के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि 'मेरी अगली फिल्म "सितारे ज़मीन पर" (Sitaare Zameen Par) होगी, इसकी स्टोरी मुझे बहुत पसंद आयी है और हम इसे साल के अंत तक रिलीज़ करने की कोशिश करेंगे, क्रिसमस तक हम इसे दर्शकों के बीच लेकर आने की कोशिश करेंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Aamir Khan New Ad: आमिर खान (Aamir Khan) और दर्शील सफारी (Darsheel Safary) 2007 में मूवी 'तारे ज़मीन पर' (Taare Zameen Par) नजर आए थे, इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म ने बच्चों के प्रति माता-पिता की सोच को बदलने का काम किया था. फिल्म में ईशान अवस्थी के किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा था. दर्शील सफारी ने ही ईशान का किरदार निभाया था. अब आमिर खान और दर्शील सफारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों फिर एक साथ नज़र आएं हैं. जानिए किस प्रोजेक्ट के लिए दोनों साथ में आएं हैं. पहले देखिये ये वीडियो... 

Advertisement

दर्शील ने शेयर किया है वीडियो

ईशान अवस्थी का किरदार निभाने वाले दर्शील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आमिर खान के साथ नज़र आ रहे हैं. इसमें आमिर एक बुज़ुर्ग के किरदार में दिख रहे हैं और दर्शील उनके पोते का किरदार निभा रहे हैं. 16 साल बाद इन दोनों की जोड़ी को साथ देख कर दर्शक बेहद ही उत्सुक नज़र आ रहे हैं. 

Advertisement

'सितारे ज़मीन पर' की अनाउंसमेंट कर चुके हैं आमिर

आपको बता दें एक इवेंट के दौरान आमिर खान 'तारे ज़मीन पर' के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि 'मेरी अगली फिल्म "सितारे ज़मीन पर" (Sitaare Zameen Par) होगी, इसकी स्टोरी मुझे बहुत पसंद आयी है और हम इसे साल के अंत तक रिलीज़ करने की कोशिश करेंगे, क्रिसमस तक हम इसे दर्शकों के बीच लेकर आने की कोशिश करेंगे.'

Advertisement

एड के लिए साथ आए दर्शील और आमिर

आमिर खान ने भले ही 'सितारे ज़मीन पर' की अनाउंसमेंट कर दी है लेकिन अभी जो वीडियो उनका वायरल हो रहा है वो एक एड का है. दर्शील और आमिर 'थम्सअप चार्ज्ड' (Charged) के एड (ad Shoot) में साथ नज़र आ रहे हैं, इसमें दर्शील अपनी परेशानियों के बारे में आमिर को बताते हैं. इस एड में आमिर पर्वतारोही, बॉडी बिल्डर, पायलट, आदिमानव, एस्ट्रोनॉट जैसे कई अवतार में नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : CSpace: केरल सरकार ने लॉन्च किया देश का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म, इतने में देख पाएंगे मूवी

Topics mentioned in this article