सुपरनैचुरल हॉरर ‘अंधेरा’ की 14 अगस्त से होगी स्ट्रीमिंग, प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया ऐलान

Series Andhera: निखिल माधोक, डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा कि सुपरनैचुरल हॉरर एक बेहद रोमांचक जोन है, जिसे हम दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के साथ लगातार एक्सप्लोर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
andhera

Series Andhera: प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी नई सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज अंधेरा (Andhera) की ग्लोबल प्रीमियर डेट अनाउंस कर दी है. यह सीरीज 14 अगस्त से सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसमें प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही वत्सल सेठ, पर्वीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ‘अंधेरा' को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमन ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि विशाल रामचंदानी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं. इस आठ एपिसोड की रोमांचक ड्रामा सीरीज को गौरव देसाई, राघव दार, चिंतन सरदा और करण अंशुमन ने लिखा है, और इसका निर्देशन राघव दार ने किया है. यह शो इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल है, जो दर्शकों को एक अलग ही विजुअल अनुभव देगा. ‘अंधेरा' का प्रीमियर 14 अगस्त को सिर्फ प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया के 240 से अधिक देशों व क्षेत्रों में होगा.

प्राइम वीडियो ने ये कहा

निखिल माधोक, डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा कि सुपरनैचुरल हॉरर एक बेहद रोमांचक जोन है, जिसे हम दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के साथ लगातार एक्सप्लोर कर रहे हैं. ‘अंधेरा' के साथ हम इसे और मजबूत करना चाहते हैं और दर्शकों को ऐसी कहानी देना चाहते हैं जो दिलचस्प होने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी गहरी हो. ट्विस्ट और टर्न से भरा यह ड्रामा एक ऐसा अनुभव देगा जो गहन, डूबने लायक और सोचने पर मजबूर करने वाला है. हम एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक बार फिर जुड़कर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि हम भारत और दुनिया में कहानी कहने की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ये कहा

कासिम जगमगिया, एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने कहा कि 'अंधेरा' के साथ हम इंडिया में जॉनर स्टोरीटेलिंग की हदें बढ़ाना चाहते थे. यह सिर्फ एक डरावनी थ्रिलर नहीं है बल्कि यह डर, ताकत और इंसानी दिमाग के बारे में एक परतदार कहानी है. शानदार कलाकारों और दमदार सिनेमैटिक विजन के साथ, यह सीरीज दिखाती है कि जब अंधेरा सिर्फ हमारे आस-पास नहीं, बल्कि हमारे अंदर भी हो, तो क्या होता है. हमें गर्व है कि हम प्राइम वीडियो के साथ मिलकर इस अनोखी कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Nadeem Saifi Exclusive: क्या 'अंदाज 2' साल 2003 का दौर बापस लाएगी? क्या 'सैयारा' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

Advertisement