Sulakshana Pandit Died: जब एक्टर ने ठुकराया प्यार, कभी शादी न करने का लिया फैसला

Sulakshana Pandit Died: एक्ट्रेस का जन्म 12 जुलाई 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ था. उन्होंने 9 साल की उम्र में गाना शुरू किया. साल 1967 की फिल्म तकदीर में लता मंगेशकर के साथ गाकर वह काफी फेमस हुई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Sulakshana Pandit Died: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) का गुरुवार को निधन हो गया है. उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट के अनुसार वह काफी समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें, सुलक्षणा 70 के दशक की वो एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने एक से एक बड़ी फिल्मों में काम किया. वह फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ काफी शानदार सिंगर भी थीं. सुलक्षणा बॉलीवुड एक्ट्रेस विजयता पंडित की बहन थीं.

छत्तीसगढ़ में हुआ जन्म

एक्ट्रेस का जन्म 12 जुलाई 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ था. उन्होंने 9 साल की उम्र में गाना शुरू किया. साल 1967 की फिल्म तकदीर में लता मंगेशकर के साथ गाकर वह काफी फेमस हुई थीं. एक्ट्रेस को 1976 में फिल्म संकल्प के गाने के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला था. साल 1975 में फिल्म उलझन से एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कहा जाता है कि उस समय एक्ट्रेस, उस वक्त के सुपरस्टार संजीव कुमार से प्यार करती थीं.

जब एक्ट्रेस का प्यार ठुकराया

एक्ट्रेस सबसे ज्यादा विवादों में तब रहीं जब उनका नाम संजीव कुमार के साथ जोड़ा गया था. वह संजीव कुमार को बहुत पसंद करती थीं. लेकिन संजीव कुमार ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर हेमा मालिनी से प्यार करते थे. संजीव कुमार की मृत्यु के बाद एक्ट्रेस ने कभी भी शादी नहीं की. वह पूरी तरीके से टूट गई थीं. सुलक्षणा काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर नहीं आईं. अब उनकी मौत से उनके चाहने वाले बहुत निराश हो गए हैं. एक्ट्रेस का 70 के दशक में वो जादू था, जहां हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए तरसता था.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने की फरहान अख्तर की फिल्म की तारीफ, जानें